रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात टाइटंस का मुकाबला रविवार की रात चिन्नस्वामी मैदान पर खेला गया. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. दोनों टीमें इस सीज़न लीग का आखिरी मुकाबला खेलते हुए नज़र आई. हालांकि मैच में आरसीबी का ज़ोरदार प्रदर्शन देखने को मिला. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 197 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक जमाया और अपने आलोंचको के मुंह पर एक बार फिर से ताला लगा दिया. शतक बनाने के बाद विराट कोहली ने अपने अलोंचको पर खुलकर निशाना साधा है. उन्होंने चौकाने वाली बात कही है
"मेरा टी-20 करियर अभी बाकी है" - Virat Kohli
मैच में बल्लेबाज़ी करने के बाद विराट कोहली ने शतकीय पारी पर चर्चा की और अपने आलोंचकों को भी करार जवाब दिया. उन्होंने कहा
"पांच विकेट गिरने के बाद हमने बहुत सी चीज़ों को बहुत अंत तक खींचा. 200 के करीब जाना मेरे लिए योग्य स्कोर है. यह गेंदबाज़ों पर निर्भर करता है. बहुत से लोग सोचते हैं कि मेरा टी-20 करियर खत्म हो गया. लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता. मैं अंत में हिट करने को देखता हूं. आपको स्थितियों को पढ़ने की ज़रूरत है. मैं वर्तमान समय में अपने खेल को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं.
स्पिन से बचना आसान नहीं था. इस पिच पर हमारे गेंदबाज़ भी अच्छा कर सकते हैं. खास बात यह है कि वर्तमान में रहना है मैं आज बारिश पर ध्यान नहीं दे रहा था. मैं बस यह सोच रहा था कि मुझे टीम के लिए क्या करना है".
विराट का लगातार दूसरा शतक
गौरतलब है कि इससे पहले मैच में विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक को अपने नाम किया था. उन्होंने लगातार दो शतक जड़ा और गुजरात के खिलाफ भी विराट ने 101 रन की आतिशी पारी खेली. गुजरात के खिलाफ उन्होंने 61 गेदं में 1 छक्का और और 13 चौके की मद्द से 101 रन बनाए. इस मैच में विराट कोहली ने 165.57 के इकॉनमी रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. बहरहाल विराट अब तक 14 मैच में 639 रन बना चुके हैं. उनके नाम 2 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: इन 3 खिलाड़ियों को अगले साल रिलीज़ कर देगी राजस्थान रॉयल्स, पूरे सीजन डुबोई टीम की नईया