Virat Kohli: भारतीय टीम ने सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान तगड़ा फेंटा लगाते हुए 228 रनों से शर्मनाक हार थमा दी. इस मुकाबले में एक बार फिर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) जलवा देखने को मिला. विराट ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ते हुए मैदान के कोने-कोने में चौके-छक्को की झड़ी लगा दी. विराट ने इस मुकाबले में नाबाद रहते हुए 122 रनों की एतिहासिक पारी खेली. जिसकी वह से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. कोहली ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए संन्यास लेने का संकेत दिया.
मैच के बाद Virat Kohli ने किया बड़ा खुलासा
विराट कोहली (Virat Kohli) ने बता दिया कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी है. यह बात उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर साबित कर दिया. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 122 रनों की धमाकेदार पारी खेली. बता दें कि विराट कोहली 35 साल की उम्र में भी काफी फिट नजर आ रहे हैं. वह इस साल नवंबर में 37 साल के हो जाएंगे. कुछ लोगों का मानना है कि इस साल विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं. वहीं कोहली ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा,
''मैं बहुत थक गया हूँ. मैं विभिन्न तरीकों से टीम की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं. कल फिर खेलना हैं. मैं रन बनाने के लिए जोर लगा रहा था और इसके लिए खुश था. लेकिन मैं सोच रहा था कि मुझे कल दोपहर 3 बजे फिर खेलना होगा.''
विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे बात करते हुए कहा,
''सौभाग्य से हम टेस्ट खिलाड़ी हैं, मैंने 100 से अधिक टेस्ट खेले हैं इसलिए मुझे पता है कि वापस कैसे आना है और अगले दिन कैसे खेलना है. वहाँ वास्तव में उमस थी, मैं नवंबर में 35 साल का हो जाऊंगा इसलिए मुझे उस रिकवरी का भी ध्यान रखना होगा.''
विराट ने वनडे में जड़ा 47वां शतक
इस मैच में पाकिस्तान जबरदस्त गेंदबाजी के चलते फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजी ने पाकिस्तान की गेंदबाजी को बोना साबित कर दिया. क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों पर चढ़कर बैटिंग की.
जिसकी वजह से विराट कोहली के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली. विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 47वां शतक पूरा किया. वह सचिन के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 2 शतक दूर है. इसकेअलावा विराट सबसे कम पारियों में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए.