World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वनडे विश्व कप खेला जाना है. आईसीसी द्वारा शेड्यूल घोषित किया जा चुका है. भारत के सभी प्रमुख स्टेडियम में मैच आयोजित किए जाएंगे और इसके लिए सभी राज्य क्रिकेट संघों ने अपने अपने स्टेडियम को तैयार करना शुरु कर दिया है. लेकिन इसी बीच हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से पाकिस्तान टीम को सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मुकाबला आइये जानते हैं.
हैदराबाद क्रिकेट संघ ने शेड्यूल चेंज करने का किया आग्रह
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के अंतर्गत हैदराबाद क्रिकेट संघ के अधीन राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम कई महत्वपूर्ण मैचों की मेजबानी कर रहा है. स्टेडियम के लिए और स्थानिय क्रिकेट फैंस के लिए ये एक सौभाग्य की बात है लेकिन हैदराबाद क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई से एक अनुरोध कर उसकी परेशानी बढ़ा दी है. दरअसल, हैदराबाद में 9 और 10 अक्टूबर को लगातार दो दिन मैच खेले जाने हैं. क्रिकबज कि रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई से मैच की तारीखों में बदलाव की मांग की है.
Hyderabad Cricket Association has confirmed that they have requested BCCI to re-consider the dates as they will be hosting games in back to back days.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 20, 2023
NZ vs NED on Oct 9th.
PAK vs SL on Oct 10th. pic.twitter.com/8povPMCtZT
क्या हो सकता है कारण ?
हैदराबाद क्रिकेट संघ द्वारा बीसीसीआई से मैचों की तारीखों में बदलाव के अनुरोध के पीछे प्राथमिक कारण जो समझ आता है वो क्रिकेट स्टेडियम की साफ सफाई, मेनटेनेंस. दरअसल, वनडे मैच में एक पूरा दिन लग जाता है. अब अगर 9 अक्टूबर को मैच होगा तो फिर 10 अक्टूबर वाले मैच के लिए क्रिकेट संघ के पास स्टेडियम की सफाई और पिच को ठीक करने का समय नहीं मिल पाएगा. संभवत: इसी वजह से मैच की तारीखों में बदलाव की मांग की गई है.
पाकिस्तान मैच पर असर
राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड का मैच है जबकि 10 अक्टूबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अहम मुकाबला खेला जाना वाला है. अगर बीसीसीआई हैरादाबाद क्रिकेट संग की बात को मानती है और मैचों की तारीखों या वेन्यू में कोई बदलाव करती है तो फिर ज्यादा संभावना है कि इसका असर श्रीलंका-पाकिस्तान वाले मैच पर पड़ेगा क्योंकि ये मैच ही बाद में खेला जाने वाला है . वैसे ये मैच बड़ा है इसलिए संभव है 9 अक्टूबर वाले मैच की तारीख या वेन्यू बदल दी जाए.
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 में श्रेयस अय्यर खेलेंगे या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट, फिटनेस का भी हुआ खुलासा