कोलकाता के बाद अब इस राज्य की पुलिस ने पाकिस्तान टीम को सुरक्षा देने से किया इनकार, वर्ल्ड कप 2023 में बढ़ी टीम की मुश्किलें 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Hyderabad Cricket Association has requested the BCCI to change the 2023 World Cup schedule of Pak vs SL Match

World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वनडे विश्व कप खेला जाना है. आईसीसी द्वारा शेड्यूल घोषित किया जा चुका है. भारत के सभी प्रमुख स्टेडियम में मैच आयोजित किए जाएंगे और इसके लिए सभी राज्य क्रिकेट संघों ने अपने अपने स्टेडियम को तैयार करना शुरु कर दिया है. लेकिन इसी बीच हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से पाकिस्तान टीम को सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मुकाबला आइये जानते हैं.

हैदराबाद क्रिकेट संघ ने शेड्यूल चेंज करने का किया आग्रह

Jay Shah Jay Shah

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के अंतर्गत हैदराबाद क्रिकेट संघ के अधीन राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम कई महत्वपूर्ण मैचों की मेजबानी कर रहा है. स्टेडियम के लिए और स्थानिय क्रिकेट फैंस के लिए ये एक सौभाग्य की बात है लेकिन हैदराबाद क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई से एक अनुरोध कर उसकी परेशानी बढ़ा दी है. दरअसल, हैदराबाद में 9 और 10 अक्टूबर को लगातार दो दिन मैच खेले जाने हैं. क्रिकबज कि रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई से मैच की तारीखों में बदलाव की मांग की है.

क्या हो सकता है कारण ?

Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Hyderabad

हैदराबाद क्रिकेट संघ द्वारा बीसीसीआई से मैचों की तारीखों में बदलाव के अनुरोध के पीछे प्राथमिक कारण जो समझ आता है वो क्रिकेट स्टेडियम की साफ सफाई, मेनटेनेंस. दरअसल, वनडे मैच में एक पूरा दिन लग जाता है. अब अगर 9 अक्टूबर को मैच होगा तो फिर 10 अक्टूबर वाले मैच के लिए क्रिकेट संघ के पास स्टेडियम की सफाई और पिच को ठीक करने का समय नहीं मिल पाएगा. संभवत: इसी वजह से मैच की तारीखों में बदलाव की मांग की गई है.

पाकिस्तान मैच पर असर

World Cup 2023: PAK vs SL World Cup 2023: PAK vs SL

राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड का मैच है जबकि 10 अक्टूबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अहम मुकाबला खेला जाना वाला है. अगर बीसीसीआई हैरादाबाद क्रिकेट संग की बात को मानती है और मैचों की तारीखों या वेन्यू में कोई बदलाव करती है तो फिर ज्यादा संभावना है कि इसका असर श्रीलंका-पाकिस्तान वाले  मैच पर पड़ेगा क्योंकि ये मैच ही बाद में खेला जाने वाला है . वैसे ये मैच बड़ा है इसलिए संभव है 9 अक्टूबर वाले मैच की तारीख या वेन्यू बदल दी जाए.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 में श्रेयस अय्यर खेलेंगे या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट, फिटनेस का भी हुआ खुलासा 

bcci team india Pakistan Cricket Team World Cup 2023 PAK vs SL