Gujarat Titans को प्लेऑफ में पहुंचने में सबसे बड़ी बाधा बनेंगे 3 खिलाड़ी, फ्लॉप प्रदर्शन से किया है निराश

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
gujarat titans

Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन को शुरू हुए अब एक महीना हो गया है। जहां आईपीएल 2022 में पुरानी सफल टीमें फ्लॉप रही, वहीं इस सीजन की नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) इस समय टॉप में नजर आ रही है।

आईपीएल 2022 की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंसआईपीएल 2022 के सात मैच खेल चुकी है। जिसमें से गुजरात ने पाँच मैचों में जीत का परचम लहराया है। गुजरात टाइटंस ही एक ऐसी टीम है जिसने आईपीएल 2022 में अब तक सिर्फ एक ही मैच हारा है। आईपीएल 2022 में गुजरात का दबदबा नजर आ रहा है।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आईपीएल 2022 में राज कर रही है। ऐसे प्रदर्शन को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में जरूर खेलती नजर आएगी। लेकिन टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो गुजरात (Gujarat Titans) के प्लेऑफ तक पहुँचने में सबसे बड़ी बाधा बन सकते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं तो गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में पहुँचने में सबसे बड़ी बाधा बनेंगे। तो चलिए नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर.....

Gujarat Titans को प्लेऑफ में पहुंचने में सबसे बड़ी बाधा बनेंगे 3 खिलाड़ी

मैथ्यू वेड

Fans troll Matthew Wade for flop IPL Innings

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के शुरुआती मुकाबलों में मैथ्यू वडे से पारी की शुरुआत करवाई थी। लेकिन मैथ्यू वडे टीम के उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए। उन्होंने गुजरात टाइटंस के दिए हुए मौकों को बर्बाद किया। जिसकी वजह से उन्हे पलाईं इलेवन से जगह खोनी पड़ी। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने मैथ्यू वडे को 2.40 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर टीम में शामिल किया था। लेकिन आईपीएल 2022 के लीग मैचों में मैथ्यू वडे गुजरात टाइटंस को बहुत ही महंगे खिलाड़ी साबित हुए।

टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैथ्यू वडे को आईपीएल 2022 में बने रहने के लिए पाँच मौके दिए , जिनको उन्होंने बखूबी गंवाया। मैथ्यू वडे आईपीएल 2022 की पाँच पारियां खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 107.93 के स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए। मैथ्यू का इन मौकाबलों के दौरान 13.60 का औसत रहा है। इसके अलावा मैथ्यू वडे का अब तक का हाई स्कोर 30 रन रहा है। ऐसे प्रदर्शन के बाद मैथ्यू को टीम ने ड्रॉप कर दिया, और उनकी जगह ऋद्धिमान साहा को टीम में शामिल किया।

अल्जारी जोसेफ

alzarri joseph

वेस्टइंडीज के गेंदबाज अलजारी जोसेफ को गुजरात टाइटंस ने 2.40 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। लेकिन अलजारी जोसेफ ने फ्रेंचाइजी के इस दावे को गलत करार कर दिया। हालांकि अलजारी जोसेफ गुजरात टाइटंस के शुरुआती मुकाबलों का हिस्सा नहीं बन पाए। लेकिन टीम मैनिज्मन्ट और कप्तान हार्दिक पांड्या ने अलजारी जोसेफ को गुजरात टाइटंस के दो मौकाबलों में खेलने का मौका दिया। पर वह इस मौकों को बुनने में असल रहे।

जिसके बाद अब वह टीम के लिए प्लेऑफ में पहुँचने के लिए अड़चन बनते हुए नजर आ रहे हैं। गुजरात टाइटंस की तरफ से खेली गई आईपीएल 2022 की दो पारियों में अलजारी जोसेफ ने तीन विकेट अपने नाम किए हैं। इन विकेटों के दौरान अलजारी जोसेफ ने 65 रन लुटाए हैं। अगर अलजारी जोसेफ अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं लाते हैं तो उन्हे प्लेइंग इलेवन से भी हाथ धोना पड़ेगा। क्योंकि एक मैच विनिंग टीम ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर कोई रिस्क लेना नहीं चाहेगी।

वरुण आरोन

varun aaron

आईपीएल 2022 में आईपीएल की नाई नवेली टीम गुजरात टाइटंस ने एक नए खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल किया था, जिसका नाम है वरुण आरोन। वरुण आरोन गुजरात टाइटंस की तरफ से अपना आईपीएल डेब्यू करते हुए नजर आए थे। लेकिन वह अपने डेब्यू सीजन में ही फ्लॉप हो गए।

गुजरात टाइटंस के दिए गए दो मौकों में वरुण आरोन टीम के लिए महंगे साबित हुए हैं। आईपीएल 2022 की खेली गए दो पारियों में वरुण आरोन ने 10.40 के इकानॉमी रेट से महज दो ही विकेट अपने नाम किए है। ऐसा प्रदर्शन देखने के बाद गुजरात टाइटंस ने वरुण को ड्रॉप कर दिया। अपनी परफ़ोर्मेंस की वजह से वरुण गुजरात के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं।

IPL 2022 Matthew Wade Alzarri Joseph Gujarat Titans