VIDEO: आखिरी राउंड में ऑक्शनर Hugh Edmeades की हुई वापसी, तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेज पर हुआ स्वागत

Published - 14 Feb 2022, 02:23 AM

hugh edmeades

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन फरवरी 12 को शुरू होकर फरवरी 13 तक चला। आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन एक दुर्घटना घटी, जिसमें ऑक्शनर Hugh Edmeades बेहोश होकर मंच से नीचे गिर पड़े थे। उस समय वे श्रीलंका वनिंदु हसरंगा की बोली लगवा रहे थे। हसरंगा की बोली 10.75 करोड़ रुपये तक पहुंची थी। फिर बाद नीलामी के लिए ऑक्शनर की जिम्मेदारी संभालने के लिए चारु शर्मा मंच पर आए। लेकिन नीलामी के आखिरी राउंड में फिर ऑक्शनर Hugh Edmeades की वापसी हुई।

कौन हैं Hugh Edmeades ?

hugh edmeades

Hugh Edmeades ब्रिटेन के प्रसिद्ध ऑक्शनर हैं जो 36 साल के करियर में एडमीड्स 2700 से ज्यादा नीलामी का हिस्सा रहे हैं। वह पेंटिंग, पुरानी कारें, चैरिटी की नीलामी के लिए भी काफी मशहूर हैं। बता दें कि, एडमीड्स आईपीएल में भी वह पिछले तीन सीजन से शामिल हो रहे हैं। उन्होंने पिछले तीन सालों में बहुत सराहनीय काम किया है और वह पहली बार मेगा ऑक्शन की नीलामी कर रहे थे।

एडमीड्स ने 2004 में एरिक क्लैप्टन से संबंधित 88 गिटार की नीलामी कराई थी। इसके दो साल बाद उन्होंने दिसंबर में फिल्म 'ब्रेकफास्ट एट टिफनी' की अभिनेत्री ऑड्रे हेपबर्न की ड्रेस को करीब 4.80 करोड़ रुपये में नीलाम कराया था। डमीड्स ने फरवरी 2016 में जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'स्पेक्टर' के मुख्य अभिनेता डेनियल क्रेग की कार एस्टन मार्टिन को करीब 25 करोड़ रुपये में बिकवाया था।

Hugh Edmeades की हुई वापसी

बैंगलोर में हुए फरवरी 12 के ऑक्शन में ऑक्शनर ह्यू एड्मीड्स बेहोश हो कर मंच से नीचे गिर गए। उनकी तबीयत खराब होने की वजह हाइपोटेंशन बताई गई। उसके बाद बीसीसीआई ने नीलामी में ऑक्शनर चारु शर्मा की सेवाएं ली गई। फरवरी 13 की नीलामी के आखिरी घंटे के दौरान तब भावुक क्षण देखने को मिला जब अनुभवी ऑक्शनर ह्यू एडमीड्स ने वापसी की और हॉल में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर उनका तालियों से स्वागत किया।

दूसरे दिन रविवार को अंतिम घंटे की नीलामी से पहले चारु शर्मा ने फिर से एडमीड्स को जिम्मा सौंप दिया था। एडमीड्स ने शर्मा का आभार व्यक्त किया और मजाकिया अंदाज में कहा कि बीसीसीआई को पोडियम के चारों तरफ बाड़ लगानी चाहिए जिससे कि वह गिरने से बच जाते। नीलामी में आने से पहले एडमीड्स ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा था,

“मैंने इतनी बड़ी नीलामी कभी नहीं की है। आईपीएल की नीलामी लंबे समय तक चलती है। मुझे भी नहीं पता है कि नीलामी के लिए मेरे अंदर से ऊर्जा कहां से आती है। दो दिवसीय नीलामी के बाद मैं 14 फरवरी को लंदन वापस जाते समय फ्लाइट में अच्छी नींद लूंगा।”

Tagged:

Hugh Edmeades
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर