ब्रेकिंग न्यूज - BCCI ने दिखाई पाकिस्तान को असली औकात, एशिया कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की भी गंवाई मेजबानी, अब इस देश में होगा टूर्नामेंट

Published - 09 Jun 2023, 11:57 AM

huge-blow-for-pakistan-after-asia-cup-2023-set-back-icc-set-to-move-champions-trophy-2025-in-west-in...

Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एशिया कप 2023 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से पंगा लेना भारी पड़ता दिख रहा है. एशिया कप पर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन इसी आईसीसी ने भी पाकिस्तान को जोर का झटका देने की तैयारी कर ली है.

जिस तरह की जानकारी सामने आ रही है अगर उसमें सच्चाई हुई तो फिर ये पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा झटका होगा जिससे उभरने में उसे लंबा समय लग सकता है और फिर वो शायद ही कभी बीसीसीआई से पंगा ले. आईए आपको बताते हैं कि आईसीसी (ICC) कौन सा बड़ा निर्णय लेने की तैयारी कर रही है.

ICC देगी पाकिस्तान को झटका

न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक आईसीसी 2025 में पाकिस्तान में प्रस्तावित चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आयोजन अधिकार पाकिस्तान से छिनने पर विचार कर रही है. आईसीसी विश्व कप के बाद इस सबसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान से छिनकर वेस्टइंडीज और अमेरिका को देने वाली है. अगर ऐसा होता है तो फिर पाकिस्तान में लंबे समय बाद लौट रहे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए बड़ा झटका होगा.

अब पाकिस्तान नहीं दे पाएगा धमकी

Pakistan cricket board-Najam Sethi

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से बीसीसीआई के इनकार के बाद पाकिस्तान ये धमकी दिया करता था कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही जिसे खेलने से भारत इनकार नहीं कर सकता क्योंकि वो आईसीसी का टूर्नामेंट है. लेकिन जब पाकिस्तान के पास आयोजन का अधिकार ही नहीं रहेगा तो फिर वो भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के नाम पर पाकिस्तान आने के लिए दबाव नहीं बना पाएगा. बता दें कि पाकिस्तान में हाल में आईसीसी के बड़े अधिकारी आए थे उनके जाने के बाद ये खबरें निकल कर सामने आ रही हैं.

एशिया कप का आयोजन अधिकार भी खतरे में

Asia Cup 2023

पाकिस्तान के पास से एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन अधिकार भी जाना अब लगभग तय हो चुका है. बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाईब्रिड मॉडल पेश किया था जिसके तहत भारत अपने मैच पाकिस्तान के बाहर खेलता.

लेकिन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के इनकार के बाद अब इस मॉडल के साथ साथ पाकिस्तान से एशिया कप का बाहर जाना और रद्द होना तय है. बता दें कि अगर पाकिस्तान का हाईब्रिड मॉडल स्वीकार होता तो फिर वो विश्व कप के लिए भी इसी मॉडल की मांग कर रहा था.

ये भी पढे़ं- WTC फाइनल के बीच हुआ वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान, CSK के स्टार खिलाड़ी की चमकी किस्मत, तो 36 साल के दिग्गज का कटा पत्ता

Tagged:

Champions trophy 2025 asia cup 2023 icc
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.