IPL 2020: इस तरह हो रहा है यूएई में खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट, देखें वीडियो

Table of Contents
आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होना है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच उद्घाटन मैच के साथ करीब दो महीने तक चलने वाले सबसे फेमस टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा. देशभर में फैले कोरोना संकट के कारण इस बार भारत में आईपीएल न होकर यूएई में हो रहा है. कोरोना से बचते हुए खिलाड़ियों के लिए अलग माहौल यूएई में तैयार किया गया है.
इस दौरान लगातार अन्तराल में खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हो रहा है, लेकिन यह कोरोना टेस्ट कैसे होता है शायद बहुत कम लोगों को इसके बारे में पता होगा. हालाँकि मुंबई इंडियंस ने एक विडियो में अपने फैन्स को इस बात की जानकारी दी है.
कैसे होता है खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट, मुंबई इंडियंस ने शेयर किया वीडियो
दरअसल मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक विडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में में दिख रहा है कि कैसे खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हो रहा है. और इस दौरान किन किन बातों का खास ध्यान रखा जाता है. मुंबई इंडियंस ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्सन में लिखा,
"हम अपने खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए किन किन सावधानियों को बरतते हैं. देखें और पता करें !"
📹 | What measures have we taken to keep our players safe?
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 13, 2020
Watch and find out!#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL pic.twitter.com/oi90w1VWYG
यूएई में कोरोना के आलावा उमस भरी गर्मी है बड़ी परेशानी
दरअसल यूएई में इस समय गर्म और उमस भरा मौसम है. जिससे खिलाड़ियों को अभ्यास करने में बड़ी मुश्किल हो रही है. इस पर दक्षिण अफ्रीका के स्टार एबी डिविलियर्स ने चिंता भी जाहिर की है. उनका मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग में सभी टीमों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यूएई के गर्म और उमस भरे मौसम के अनुकूल ढलने की होगी.
अधिकांश मैच रात में खेले जायेंगे लेकिन हालात फिर भी चुनौतीपूर्ण होंगे. ऐसे में आईपीएल 2020 में खिलाड़ियों को दोहरी चुनौती से निपटना होगा. पहली चुनौती कोरोना और दूसरी ये उमस भरी गर्मी.
सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच होगा आईपीएल 2020 का पहला मैच
आईपीएल 2020 के आगाज में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस लोकप्रिय टी20 टूर्नामेंट का आगाज 19 सितंबर को अबु धाबी में होगा. उद्घाटन मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर दुबई और अबु धाबी के स्टेडियमों की तस्वीरें शेयर कीं थीं.
3 more days to go!
— Jay Shah (@JayShah) September 16, 2020
What a spectacular and breathtaking view from the stadiums in Dubai and Abu Dhabi.
United Arab Emirates looks all set to host the most awaited tournament of the year #IPL2020. The world is ready, so are we! @IPL @BCCI @SGanguly99 @ThakurArunS pic.twitter.com/L3mE65arFH
रोशनी में नहाए इन स्टेडियमों के विहंगम दृश्य देखते ही बन रहे हैं. गौरतलब है कि आईपीएल के कुल 56 लीग मुकाबलों में दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 24 मैच खेले जाएंगे, जबकि अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में 20 मुकाबले होंगे.
Tagged:
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 यूएई