देर मत कीजिए! ऐसे में आप खरीद सकते हैं IPL 2025 में RCB के मुकाबलों की टिकट सबसे पहले, करना होगा बस ये काम

Published - 20 Mar 2025, 09:20 AM

IPL 2025 RCB players

आईपीएल की शुरुआत डिफैंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच 22 मार्च को होने वाले मुकाबले से होगी। आईपीएल का पहला मैच ईडन गार्डन में खेला जाएगा। खिलाड़ी मैदान में जीत के लिए जूझते हैं, तो फैंस टिकट्स के लिए ऑनलाइन साइट्स पर टिकट खरीदने की रेस लगाते हैं। उसपर आरसीबी के फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए होम ग्राउंड के साथ ही सभी स्टेडियम में पहुंचते हैं। पहला मैच आरसीबी कोलकाता में खेलेगी, तो अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से भिडेगी। ऐसे में मैच के टिकट्स किस प्लेटफॉर्म से जल्दी से जल्दी खरीदें? ये सवाल फैंस के जहन में है। जिसका जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा....

KKR Vs RCB मैच के टिकट्स के लिए खुल चुकी बुकिंग

आईपीएल के पहले मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के टिकट ऑनलाइन आ चुके हैं। पब्लिश के लिए ये टिकट्स 19 मार्च को सुबह 11 बजे से उपलब्ध थे। लेकिन Navi UPI App पर ये टिकट दूसरे एप के कमपैरिजन में 24 घंटे पहले खुल गए थे। यानी कि केकेआर और आरसीबी के मैच के टिकट इस एप पर 24 घंटे पहले 18 अप्रैल को ही बुकिंग के लिए उपलब्ध थे।

यहां खरीदें RCB फैंस मैच के टिकट्स

IPL 2025 RCB players (1)

आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) के मैच टिकट खरीदने के लिए Navi UPI App सबसे उपयुक्त एप है। यहां पर दूसरे एप्स से 24 घंटे पहले टिकट उपलब्ध होंगे। इसका कारण है कि Navi UPI App ऑफिशिय यूपीआई पार्टनर है। आरसीबी के होम गेम्स के लिए भी Navi UPI App पर टिकट पहले उपलब्ध होंगे। आरबीसी रजत पाटीदार की कप्तानी में अपने पहले टाइटल के लिए दावेदारी पेश करेगी।

फैंस का मिलता है फुल सपोर्ट

आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) के फैंस होमग्राउंड के साथ ही दूसरे मैदानों पर भी टीम को सपोर्ट करने भारी मौजूदगी में पहुचते हैं। फ्रैंचाइजी ने भले ही अब तक कोई टाइटल नहीं जीता हो, लेकिन आरसीबी फैंस फ्रैंचाइजी को सपोर्ट करने हर साल पूरी उत्सुकता के साथ मैदान पर पहुंचते हैं। विराट कोहली भले ही टीम के स्टार प्लेयर है। लेकिन फैंस सभी खिलाड़ियों को खूब सपोर्ट करते हैं। इस बार रजत पाटीदार को टीम का कप्तान बनाया गया है। फैंस को एक बार फिर से आरसीबी के टाइटल जीतने की पूरी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- SRH Predicted Playing XI: ईशान को बड़ी जिम्मेदारी, शमी-पैट कमिंस संभालेंगे गेंदबाजी कमान, ये 11 खिलाड़ी जीत दिलाने को तैयार

ये भी पढ़ें- 4,4,4,4,4,4... IPL 2025 से पहले शार्दुल ठाकुर के बल्ले ने काटा बवाल, 18 चौके जड़ बना डाले इतने रन

Tagged:

Royal Challengers Bangalore RCB IPL 2025