एशिया कप 2025 के टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें? एक क्लिक में जानिए इससे जुड़ी सभी जानकारी
Published - 02 Sep 2025, 06:50 PM | Updated - 02 Sep 2025, 06:54 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: नौ सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें कुल आठ टीमें भाग लेने वाली हैं। इस बार एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा, तो टूर्नामेंट को रोमांचक और मनोरंजक बनाने के लिए दो अतिरिक्त टीमों को शामिल किया गया है। ओमान और संयुक्त अरब अमीरात को मिलाकर इस बार कुल 8 टीमें खेलती नजर आएंगी।
हालांकि, कई फैंस के मन में यह सवाल भी उठ रहे होंगे कि इस टूर्नामेंट की टिकट को वह कहां से खरीद सकते हैं, और किस तरह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर अपनी आंखों के सामने खेलते हुए देख सकते हैं। चलिए आपको आसान तरीकों से बताते हैं कि कैसे आप घर बैठे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के मैचों की टिकट को बुक कर सकते हैं?
ऐसे करें Asia Cup 2025 में मैच की टिकट बुक
भारत और पाकिस्तान के फैंस यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि वह इस हाई वोल्टेज मुकाबले की टिकट को कहां पर जाकर खरीद सकते हैं, ताकि विश्व की दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच खेले जाने वाले महा मुकाबले का वह लुत्फ उठा सके।
आपको बता दें कि, न सिर्फ भारत-पाकिस्तान बल्कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में होने वाले सभी मैचों की टिकट आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट Platinumlist.net पर उपलब्ध हैं। चलिए आपको नीचे आसान शब्दों में समझाते हैं कि आप अपनी टिकट को इस वेबसाइट पर जाकर किस तरह से बुक कर सकते हैं।
आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट पर जाएं
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले फैंस को आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट पर जाना होगा। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की सभी टिकट Platinumlist.net पर उपलब्ध हैं, और मैंच टिकट की बुकिंग 29 अगस्त से ही शुरू हो चुकी है।
बता दें कि, 14 सितंबर को होने वाला भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला सिर्फ सात मैचों की टिकट के पैकेज में ही खरीदा जा सकता है, जिसके लिए दर्शकों को AED 1400 (लगभग ₹33,613) रुपये खर्च करने होंगे।
हालांकि, इस पैकेज में उन्हें भारत वर्सेस यूएई, B1 बनाम B2, A1 बनाम A2, A1 बनाम B1, सुपर फोर में A1 बनाम B2 और टूर्नामेंट का फाइनल शामिल है। वहीं, अबू धाबी में होने वाले मैचों के लिए सामान्य टिकटों की कीमत AED 40 (लगभग ₹960) रखी गई है। जबकि दुबई में टिकट की कीमत AED 50 (लगभग ₹1200) रखी गई है। वहीं, भारतीय टीम के एक मैच के मुकाबलों की कीमत इसे अधिक है।
पसंदीदा मैच का चयन करें
ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले फैंस Platinumlist.net पर जाएं, और फिर अपने पसंदीदा मैच का चुनाव करें। फैंस भारत-पाकिस्तान, अफगानिस्तान-हांगकांग जैसे मैचों का चुना कर सकता है, जिस भी मैच का वह मैदान पर बैठकर वह आनंद लेना चाहते हों।
बजट के अनुसार करें सीट का चयन
दर्शकों को यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि टिकट और सीटिंग श्रेणी का चुना हमेशा बजट के अनुसार करना चाहिए। दर्शक अपने बजट के अनुसार जहां से भी बैठकर मैच देखना चाहते हैं वह उसको सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें पांचवें पॉइंट के लिए चेकआउट पर आगे बढ़ना होगा।
🎟️ Tickets go live today!
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 29, 2025
Get your tickets, 5PM GST onwards today at https://t.co/yjrpsEOA5B
Hurry up and watch the 8 nations battle it out for Asian supremacy live from the stadiums!🤜🤛 pic.twitter.com/EsSgbzuwmE
पेमेंट का करें भुगतान
अपने पसंदीदा मैच (Asia Cup 2025) और पसंदीदा जगह का चुनाव करने के बाद दर्शकों को टिकट का भुगतान करना होगा, ताकि वह मैच से पहले अपनी सीट को बुक कर सके, और मुकाबला देखने जाते समय किसी अन्य असुविधाओं का सामना उन्हें ना करना पड़े।
ईमेल या एसएमएस के जरिए बुकिंग की पुष्टि प्राप्त करें
जैसे ही आप टिकट के लिए भुगतान करते हैं तो फिर ईमेल या एसएमएस के डरिए आपको बुकिंग की पुष्टि प्राप्त होगी। इसका मतलब है कि आपने अपने फेवरेट मैच (Asia Cup 2025) और फेवरेट जगह पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रहे कि मैच के दिन दर्शक मैच शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले स्टेडियम पहुंच जाए, ताकि उन्हें एंट्री मिलने में अधिक समय बर्बाद न करना पड़े।
ऑफलाइन टिकट को ऐसे खरीदे
जिन दर्शकों को ऑनलाइन टिकट नहीं खरीदनी हैं, वह स्टैंडअलोन टिकट भी आसानी से खरीद सकते हैं। इसके लिए दर्शकों को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और अबू धाबी के जायेद क्रिकेट स्टेडियम (Asia Cup 2025) में जाना होगा, जहां पर ऑफलाइन टिकट उपलब्ध होंगी। हालांकि, इसको लेकर अभी तक अधिक जानकारी सामने नहीं आई हैं।
भारत-पाकिस्तान मैच के एक टिकट की कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश, ऐसे करे ऑनलाइन बुक
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर