"मैं किसी को पसंद नहीं आया...’, IPL 2025 से पहले ट्रायल लेकर दिग्वेश राठी को फ्रेंचाजियों ने कर दिया था इग्नोर, खुद किया खुलासा

Published - 27 Apr 2025, 07:00 AM | Updated - 27 Apr 2025, 08:03 AM

मैं किसी को पसंद नहीं आया...’, IPL 2025 से पहले ट्रायल के बाद कैसे फ्रेंचाजियों ने दिग्वेश राठी को क...
मैं किसी को पसंद नहीं आया...’, IPL 2025 से पहले ट्रायल के बाद कैसे फ्रेंचाजियों ने दिग्वेश राठी को कर दिया था इग्नोर, अब खुद किया खुलासा Photograph: (Google Images)

आईपीएल 2025 में एक खिलाड़ी अपने डेब्यू में सबसे ज्यादा प्राभाविक किया है तो उस खिलाड़ी का नाम दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) हैं. महज 25 साल की उम्र में अपनी फिरकी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया है. मेगा ऑक्शन में राठी को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ डेब्यू किया. पहले ही मैच कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए.

'नोटबुक' सेलिब्रेशन की वजह से भी सुर्खियों में आए. जुर्माना लगा पर उनका सिलेब्रेशन करने का अंदाज नहीं बदला. वहीं आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने बाद उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए. आईपीएल में उनकी एंट्री कैसे हुई और LSG में की टीम में कैसे आए ? वो खिलाड़ी कौन था जिसने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) में आईपीएल खेलना का दम है. चलिए इन तमाम सवालों के जवाब इस रिपोर्ट में मिल जाएंगे.

आईपीएल में LSG की टीम में कैसे आए Digvesh Rathi ?

दिग्वेश राठी एक स्पिनर गेंदबाज है जो आईपीएल 2025 में लखनऊ सपर जायंट्स की टीम के खेल रहे हैं. उनका डेब्यू शानदार रहा है. राठी ने अपनी शानदार गेंदबाजी और विकेट सेलिब्रेशन से काफी प्रभाव किया है. उन्होंने बतया कि उनकी आईपीएल में एंट्री कैसे हुई. दिग्वेश स्पोर्ट्स तक के एक प्रोग्राम में बातचीत के दौरान बताया

''आईपीएल में मुझे ब ट्रॉयल के लिए बहुत सारी टीमों के कॉल आए. दिया. मैंने उनके लिए बहुत अच्छा किया. लेकिन, मुझे एक आदमी ने ही स्पोर्ट किया.वो विजय दहिया सर हैं. उन्होंने साल 2022-23 में एक टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा और कहा तुम आईपीएल खेल सकते हैं. जिन्होंने मेरी काफी मदद की''.

आईपीएल में आना आसान तो नहीं होता है ?

खेल पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने युवा खिलाड़ी दिग्वेश राठी की तारीफ की. उन्होंने जमीनी स्तर से उठकर आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई जो कि एक खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है. विक्रांत गुप्ता बात करते हुए कहा कि जैसे आपने बताया कि आईपीएल में आपकी मदद करने के लिए कोई सामने नहीं आया. आसान तो नहीं आईपीएल में आना. आपकी मेहनत को सलाम. जिसम पर राठा का जवाब ये था कि

''मुझे अपने कड़े हार्डवर्क पर विश्वास था. मुझे सिर्फ करना था चाहें हो या ना हो. मुझे अपनी मेहनत पूरी करनी थी''.

विजय दहिया ने एक लॉकल टूर्नामेंट में ही परख लिया था टैलेंट

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया (Vijay Dahiya) को अपना असिस्टेंट कोच बनाया है. उन्होंने एक लॉकल टूर्नामेंट में दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) को खेलते देखा. बता दें कि राठी जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय मैदान (जहां दिल्ली ने कई रणजी ट्रॉफी खेल खेले थे.

इस दौरान विजय दहिया की इस टैलेंट खिलाड़ी पर नजर पड़ी. उन्होंने तभी कह दिया था कि इस लड़के में आईपीएल में खेलने का दम है. आईपीएल में डेब्यू कर तहलका मचा देगा 18वें सीजन में विजय दहिया की ये भविष्यवाणी सच साबित हुई है. उन्होंने अपनी फिरकी से बड़े बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह भी पढ़े : पंजाब के बाद अब CSK पर फूटा वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा, जड्डू से लेकर इन खिलाड़ियों को खूब धोया, बोले- ‘इन सबको घर जाने...

Tagged:

LSG IPL 2025 Digvesh Rathi