BCCI का बड़ा ऐलान, इन दिग्गजों के बीच बांटी जाएगी 125 करोड़ की राशि, रोहित-द्रविड़ से लेकर रिंकू-अगरकर भी हुए मालामाल

Published - 08 Jul 2024, 06:21 AM

BCCI का बड़ा ऐलान, इन दिग्गजों के बीच बांटी जाएगी 125 करोड़ की राशि, रोहित-द्रविड़ से लेकर रिंकू-अगरकर...

T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने टीम इंडिया पर जमकर धनवर्षा की। उन्होंने वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम, कोचिंग स्टाफ और अन्य जुड़े सदस्यों को 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी। इस पुरस्कार राशि का चेक टीम इंडिया को विजय परेड के बाद वानखेड़े मैदान में एक भव्य समारोह के दौरान सौंपा गया।

इसी कड़ी में अब आपको बताते हैं कि यह 125 करोड़ सभी खिलाड़ियों में कैसे बांटा जाएगा। साथ ही सीनियर खिलाड़ियों को कितनी रकम मिलेगी। साथ ही रिजर्व में रहने वाले खिलाड़ियों की जेब में क्या आएगा। आइए आपको बताते हैं....

इस तरह बंटेगी BCCI से मिलने वाली रकम

  • दरअसल बीसीसीआई ( BCCI) को मिलने वाली रकम को पांच हिस्सों में बांटा गया है, जिसमें सीनियर खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और चयनकर्ता शामिल हैं।
  • इस दौरान रिजर्व के तौर पर लगातार टीम इंडिया से जुड़े रहने वाले खिलाड़ी का नाम भी शामिल है।

सीनियर खिलाड़ियों को मिलेंगे इतने पैसे

  • इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ( BCCI) से मिलने वाले पैसे में से टीम इंडिया के सभी 15 सदस्यों को 5-5 करोड़ रुपये मिलेंगे।
  • हेड कोच द्रविड़ को भी इतनी ही रकम मिलेगी, जबकि बाकी कोचिंग ग्रुप को 2.5-2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे।
  • बैकरूम स्टाफ जिसमें वीडियो प्रोडक्शन टीम शामिल है, उसे 2-2 करोड़ रुपये मिलेंगे।
  • पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को 1-1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
  • बीसीसीआई ने रिंकू सिंह, खलील अहमद, शुभमन गिल और आवेश खान जैसे रिजर्व खिलाड़ियों को भी 1-1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है।

BCCI के अलावा भारतीय टीम को यहां से भी पैसे मिले

  • बीसीसीआई ( BCCI) के अलावा राज्य सरकारों ने भी अपने खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है।
  • महाराष्ट्र सरकार ने रोहित, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव को 11 करोड़ रुपये दिए।
  • लेकिन सरकार ने अभी तक इस राशि का ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया है।
  • इस बीच, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीम इंडिया को 2.45 मिलियन डॉलर यानी करीब 20.37 करोड़ रुपये का इनाम दिया।

इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर BCCI का संदेश साफ

  • इसके अलावा बीसीसीआई ( BCCI) से जुड़े एक सूत्र ने इकोनॉमिक टाइम्स को भारतीय क्रिकेट को आर्थिक रूप से बदलने के तरीके के बारे में बताया।
  • उन्होंने कहा कि BCCI ने सभी खिलाड़ियों को साफ संदेश दिया है कि अगर वे इंटरनेशनल क्रिकेट को प्राथमिकता देंगे तो खूब पैसा कमाएंगे।
  • उन्होंने कहा, "आईपीएल के जमाने में जहां खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी की तरफ से अच्छी खासी रकम दी जाती है। टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर एक टीम को 125 करोड़ रुपये देना खिलाड़ियों के लिए सीधा सा संदेश है।
  • भारत के लिए ट्रॉफी जीतो और तुम पैसों से मालामाल हो जाओगे।"

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक से बर्बाद कर दिया इन 3 बल्लेबाजों का करियर, एक तो है रोहित शर्मा का खास

Tagged:

bcci T20 World Cup 2024 Team Indian