14 गेंदों में कैसे Romario Shepherd ने ठोकी तूफानी फिफ्टी, अब किया खुलासा, बताया किसने दिया कॉन्फिडेंस
Published - 04 May 2025, 12:42 PM | Updated - 04 May 2025, 12:46 PM

Table of Contents
Romario Shepherd: आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दो रन से जीत दर्ज की। यह जीत कैरेबियाई खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड की बदौलत मिली। उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाफ काफी आक्रामक बल्लेबाजी की और आखिरी दो ओवरों में 50 रन बनाए। उन्होंने महज 14 गेंदों में अपना अर्धशतक भी जड़ा जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। इसके बाद इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने इसका श्रेय एक खिलाड़ी को दिया। चलिए आपको बताते हैं उन्होंने किसका नाम लिया
Romario Shepherd ने 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का श्रेय इस खिलाड़ी को दिया

दरअसल, रोमारियो शेफर्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 378 की स्ट्राइक रेट से 14 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और छह छक्के देखने को मिले। शेफर्ड ने इस तूफानी पारी का श्रेय टीम डेविड को दिया, जिन्होंने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर उनका अच्छा साथ दिया।
रोमारियो शेफर्ड ने कहा- "टिम डेविड ने मुझे आत्मविश्वास दिया और मुझे एहसास दिलाया कि 'मैं वो इंसान हूं'. उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मुझे सभी गेंदें खेलनी हैं, तो बस खेलो।"
चेन्नई के लिए Romario Shepherd निकलेआउट ऑफ सिलेबस
आपको बता दें कि टिम डेविड ने इस साल आरसीबी के लिए मैच फिनिशर के तौर पर काम किया है, इसलिए काफी उम्मीद थी कि वह चेन्नई के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे। चेन्नई भी उनके लिए पूरी तैयारी के साथ उतरी थी, लेकिन रोमारियो शेफर्ड चेन्नई के लिए आउट ऑफ सिलेबस आए और उनके हाथ से मैच छीन लिया।
ये रहा मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि यह टीम चार विकेट के नुकसान पर 160-170 रन ही बना पाएगी क्योंकि ओवर भी खत्म हो चुके थे, लेकिन आखिरी दो ओवर में टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) की जोड़ी आई।
इसके बाद आखिरी दो ओवर में शेफर्ड ने रन बनाकर कहर बरपा दिया 50 रन। नतीजतन, बैंगलोर ने चेन्नई को 213 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई 211 रन ही बना सकी और मैच दो रन से हार गई।
ये भी पढ़िए: दाने-दाने के मोहताज पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर PM Modi ने फोड़ा बम, लिया ऐसा फैसला सड़क पर आ गए क्रिकेटर्स
Tagged:
Romario Shepherd RCB Royal Challengers Bangalore IPL 2025