पूरी दुनिया में एक प्रश्न जो सबके जुबान पर है वो है कि पाकिस्तान (Pakistan Team) टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में कैसे एंट्री कर सकता है? और फैंस के मन में ऐसे सवाल उठना लाजमी भी है। बैक टू बैक दो शर्मनाक हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं है। लेकिन आपको बता दें कि पाकिस्तान की किस्मत किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं बल्कि नीदरलैंड्स टीम के खिलाड़ी ने पलटी है। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि आखिर क्या है यह पूरा माजरा......
कैसे पलटी Pakistan Team की किस्मत?
अगर आपके दिल में यह सवाल उठ रहा है कि पाकिस्तान (Pakistan Team) को सेमीफाइनल का टिकट कैसे हासिल हुआ तो बता दें कि इसके पीछे की वजह नीदरलैंड टीम लए खिलाड़ी वैन डर मर्व का हाथ है। साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच बीते रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 40वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मर्व ने एक ऐसा कैच लपका जिसने पाक को सेमीनफीनल में जाने का मौका दिया। उन्होंने अफ्रीकी टीम की पारी में धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर को कैच आउट किया।
दरअसल, कैच को पकड़ना बिल्कुल आसान नहीं है। लेकिन उनको आउट कर उन्होंने अपनी टीम के लिए जीत हासिल करने के साथ-साथ पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाने में मदद की। अगर साउथ अफ्रीका यह मुकाबला जीत जाती तो वह सेमीफाइनल में आसानी से जगह बना लेती। मगर डेविड का विकेट गंवाकर टीम ने यह अवसर गंवा दिया, जिसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश को शिकस्त देकर बाजी मार ली।
Pakistan Team ने बांग्लादेश को दी शिकस्त
पाकिस्तान सेमीफाइनल में जाएगा या नहीं इसका निर्णय पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबले पर टिका हुआ था। अगर पाकिस्तान यह मैच हार जाता तो उसको वापिस घर जाना पड़ता और बांग्लादेश सेमीफाइनल में पहुंच जाता है। लेकिन शाहीन अफरीदी की कातिलाना गेंदबाजी के बूते पाकिस्तान टीम यह मैच जीत गई। परिणामस्वरूप पाकिस्तान ने 6 अंकों के साथ सेमीनफीनल में जगह पक्की कर ली।