IPL 2025 में 5 मैच हारने के बाद Mumbai Indians ने कैसे ली करवट, RCB के पुराने खिलाड़ी ने बदल दी किस्मत
Published - 11 May 2025, 01:25 PM | Updated - 11 May 2025, 01:26 PM

Table of Contents
Mumbai Indians: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, अब भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद खत्म हो गया है जिसके बाद बीसीसीआई दो से तीन दिन के अंदर बैठक करके दोबारा इस लीग को शुरू कर सकती है। हालांकि, इस सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए शुरुआती 5 मुकाबले बेहद खराब रहे थे, लेकिन इसके बाद टीम ने जो उड़ान भरी है उसके बाद वह सीधा टॉप 4 में पहुंच गई है। लेकिन मुंबई की इस करवट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व खिलाड़ी का अहम योगदान रहा है।
Mumbai Indians को लगातार मिल रही थी हार

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने अभियान शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से की थी, लेकिन पहले मैच में ही उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा था। इसके बाद अगले मैच में एमआई को गुजरात टाइटंस ने भी रौंद दिया। हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर मुंबई ने अपनी जीत का खाता खोला, लेकिन यह खुशी टीम की अधिक लंबी नहीं चली। पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंलगुरु से बैक टू बैक दो मुकाबले गंवाने के बाद मुंबई (Mumbai Indians) का मनोबल टूटता दिखाई दे रहा था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले ने हार्दिक एंड कंपनी की किस्मत की बदलकर रख दी।
दिल्ली को दी शिकस्त
शुरुआती 5 में से 4 मुकाबलें गंवाकर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को चुनौती देने पहुंची मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) यहां भी हार के करीब पहुंच ही गई थी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व खिलाड़ी लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने अपने जादूई स्पेल से पूरे मैच का रुख ही पलटकर रख दिया।
एक समय आसानी से जीत की तरफ बढ़ती दिख रही दिल्ली को कर्ण शर्मा ने ऐसा बैक फुट पर धकेला की उन्हें बाद में वापसी का मौका ही नहीं मिला। इस मुकाबले में कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। कर्ण ने अभिषेक पोरेल, केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स की विकेट लेकर दिल्ली की कमर ही तोड़कर रख दी।
आसानी से जीत रही थी दिल्ली
इस मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 205 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, जिसका पीछा करने उतरी दिल्ली ने पहले गेंद पर ही अपना विकेट गंवा दिया। हालांकि, इस सीजन अपना पहला मुकाबला खेल रहे करुण नायर ने अरुण जेटली स्टेडियम में जो तूफान मचाया उसमें एक समय मुंबई की टीम उड़ ही गई थी, लेकिन करुण का विकेट मिलने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जो वापसी की वह काबिले तारीफ थी। इस मुकाबले में करुण ने 40 गेंदों पर 89 रन की जबरदस्त पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद डीसी को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें- विदेशी खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाईजियों का बड़ा फैसला! IPL 2025 को लेकर आया चौंकाने वाला अपडेट
ये भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का सबसे बड़ा दावेदार होता ये खिलाड़ी, अगर राहुल द्रविड़ करियर पर न चलाते कुल्हाड़ी
Tagged:
Mumbai Indians RCB IPL 2025