मुंबई का लड़का कैसे बना क्रिकेट ऑफ गॉड, सचिन तेंदुलकर के 51वें जन्मदिन पर जानिए उनके करियर से जुड़ी अनसुनी बातें

Published - 24 Apr 2025, 07:40 AM

Sachin Tendulkar , team india ,  Sachin Tendulkar birthday

Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर की बादशाहत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें क्रिकेट का भगवान और मास्टर ब्लास्टर कहा जाता है। इस खिलाड़ी ने 2013 में वानखेड़े में खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद संन्यास ले लिया था। लेकिन क्रिकेट में उनका योगदान आज भी अमर है। क्योंकि उनके बनाए रिकॉर्ड आज भी अटूट हैं और शायद आगे भी रहेंगे। इतना ही नहीं, पैसों के मामले में भी वे सबसे ऊपर हैं। यानी सिर्फ रिकॉर्ड और रनों के मामले में ही नहीं, बल्कि वे सभी खिलाड़ियों से काफी आगे हैं। तो चलिए उनके 51वें जन्मदिन पर आपको उनकी नेटवर्थ और रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें तोड़ना मुश्किल है।

Sachin Tendulkar ने सबसे कम उम्र में किया था डेब्यू

टूट गया Sachin Tendulkar का ये महारिकॉर्ड, इस भारतीय क्रिकेटर ने कर दिखाया वो कारनामा जो कभी नहीं हुआ

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर का करिश्माई सफर 1989 में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हुआ था। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच दिसंबर में खेला था। उनका पहला वनडे मैच भी इसी महीने था। वे इस उम्र में डेब्यू करने वाले सबसे अब तक के पहले खिलाड़ी हैं। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है, जिसे अब तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है। हालांकि सचिन का डेब्यू कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन यह 16 साल का लड़का अगले 24 साल धमाल मचाने वाला था, जिसके बारे में खुद उसे भी नहीं पता होगा।

Sachin Tendulkar के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल है

सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में शतकों का शतक (51 टेस्ट + 49 वनडे) लगाया है। वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम यह रिकॉर्ड है। अब तक कोई भी इस रिकॉर्ड के करीब भी नहीं है। विराट कोहली ने अपने करियर में 83 शतक जरूर लगाए हैं। वह अभी भी सचिन के रिकॉर्ड से 17 शतक दूर हैं। हालांकि वह इसे जरूर हासिल कर सकते हैं। लेकिन यह बहुत मुश्किल है। ऐसे में मौजूदा क्रिकेटर के लिए शतकों का शतक हासिल करना नामुमकिन सा लगता है। इतना ही नहीं, सचिन के नाम टेस्ट और वनडे मिलाकर 34,357 रन हैं। टेस्ट में उनके नाम 15921 और वनडे में 18426 रन हैं।

Sachin Tendulkar सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। इतना ही नहीं, कोई भी 34,357 के करीब भी नहीं पहुंच पाया है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले इस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 463 वनडे और 200 टेस्ट मैच खेले हैं। कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को छू भी नहीं सकता। इतना ही नहीं, पैसों के मामले में भी मास्टर ब्लास्टर किसी से पीछे नहीं हैं। बल्कि, इस मामले में भी वे सबसे आगे रहेंगे।

नेटवर्थ के मामले में विराट कोहली से इतने आगे हैं Sachin Tendulkar

जानकारी के मुताबिक, अगर सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ पर नजर डालें तो यह 1,400 करोड़ रुपये है। सभी ब्रांड वैल्यूज को देखने के बाद विराट कोहली की कुल नेटवर्थ करीब 1050 करोड़ रुपये आंकी गई है। फर्क साफ है कि सचिन सिर्फ रिकॉर्ड में ही नहीं, बल्कि हर मामले में उनसे काफी आगे हैं।

ये भी पढिए: गौतम गंभीर को जान से मारने की मिली धमकी, पहलगाम पर आतंकियों के खिलाफ दिया था बड़ा बयान, अब पुलिस से मांगी सुरक्षा

Tagged:

team india sachin tendulkar Sachin Tendulkar Birthday