एशिया 2025 में कितनी टीमें लेंगी हिस्सा? भारत-पाकिस्तान मुकाबला कब और कहां होगा? यहां मिलेगा आपके हर सवाल का जवाब

Published - 16 Jul 2025, 11:42 AM | Updated - 16 Jul 2025, 12:01 PM

How Many Teams Will Participate In Asia Cup 2025 When And Where Will The India Pakistan Match Take Place

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टूर्नामेंट का 17वां संस्करण इस सालव सितंबर 2025 में होने की पूरी संभावना है. भारत गत चैंपिययन हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका को हराकर एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया था. वहीं फैंस एक बार इस टूर्नामेंट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि एक बार फिर पाकिस्तान और भारत (IND vs PAK) के बीच महामुकाबले देखने को मिलेगा.

आइए हम आपको इस लेख में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से जुड़ी वो हर जानकारी देंगे जो आप जानना चाहते हैं. कब से टूर्नामेंट की शुरुआत होती और फाइनल कब खेला जाएगा. भारत-पाक के बीच मैच कब है ? कितनी टीमें हिस्सा ले रही है और कौन-टीम को किस ग्रुप में रखा गया है. इन तमाम सवालों का जबाव आपको यहां मिलने वाला है.

Asia Cup 2025 की कब से होगी शुरूआत ?

  • एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 5 सितंबर 2025 से होने की संभावना है। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और 21 सितंबर 2025 तक चलेगा.
  • इस टूर्नामेंट को ACC यूएई (दुबई/शारजाह) में आयोजित करा सकता है. जिसकी अभी ऑफिशियली पुष्टी होनी बाकी है.
  • पाकिस्तान भारत की यात्रा नहीं करेगा. जिसकी वजह से पाकिस्तान और भारत (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वालवे महामुकाबले हाईब्रिड पर कराए जा सकते हैं.

भारत और पाक Asia Cup 2025 में कब होगी भिड़ंत ?

क्रिकेट चाहने वालों को हमेशा की तरह पाकिस्तान और भारत (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है चहाे टूर्नामेंट कोई भी हो. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला खेले जाने की पूरी संभावना है, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के चलते एशिया कप के रदद होने पर खतरा मंडरा रहा था, लेकिन अब ACC टूर्नामेंट कराने के मूड में हैं,

  • ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच 7 सितंबर को हो सकता है
  • अगर दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंचती है तो 14 सितंबर को (IND vs PAK) के बीच मैच देखने को मिल सकता है.
चरणतारीखविवरण
Group Stage5–11 Sepदो भागों में मैच
India–Pakistan (ग्रुप)7 Sepदुबई में, शाम 7:30 PM IST
Super Four12–19 Sepशीर्ष 4 टीमें शामिल
India–Pakistan (Super Four)14 Sepसंभावित मैच
फ़ाइनल21 Sepदुबई में

Asia Cup 2025 का लाइव प्रसारण कहां होगा ?

टीवी पर लाइव कवरेज

  • Sony Sports Network (सोनी टेन, सोनी सिक्स, सोनी टेन 1, सोनी टेन 3, डी-स्पोर्ट))

  • इसके अलावा, DD Sports पर कुछ मैच फ्री‑टू‑एयर हो सकते हैं

डिजिटल स्ट्रीमिंग (OTT)

  • SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव और ऑन‑डिमांड स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.

  • संभव है कि कुछ मैच Disney+ Hotstar या अब JioStar पर भी दिखें. हालांकि ACC के अधिकार Sony को दिए जाने के बाद, स्ट्रीमिंग में सब‑लाइसेंस या साझेदारी हो सकती है

Asia Cup 2025 में कितनी टीमे हिस्सा लेंगी ?

  • एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमें भारत समेत 8 टीमें शामिल होंगी. इससे पहले सिर्फ 6 टीमें इस टूर्नामेंट में शामिल होती थीं.
  • इन 8 टीमों के 2 भागों में बांटा गया है. ग्रुप ए और ग्रुप भी. हर ग्रुप में 4 टीमों को शामिल किया गया है.

Group A (4 टीमें)

  • भारत (India)

  • पाकिस्तान (Pakistan)

  • संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

  • हाँग काँग (Hong Kong)

Group B (4 टीमें)

  • श्रीलंका (Sri Lanka)

  • बांग्लादेश (Bangladesh)

  • अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan)

  • ओमान (Oman)

Asia Cup 2025 – Schedule (संभावित)

तारीख (सितम्बर)मैचग्रुपस्थानसमय (IST)
5 सितंबरSri Lanka vs AfghanistanGroup BSharjah7:30 PM
6 सितंबरIndia vs UAEGroup ADubai7:30 PM
7 सितंबरPakistan vs IndiaGroup ADubai7:30 PM
8 सितंबरBangladesh vs OmanGroup BSharjah7:30 PM
9 सितंबरPakistan vs Hong KongGroup ADubai7:30 PM
10 सितंबरSri Lanka vs BangladeshGroup BSharjah7:30 PM
11 सितंबरUAE vs Hong KongGroup ADubai7:30 PM
12 सितंबरAfghanistan vs OmanGroup BSharjah7:30 PM

Asia Cup 2025 : सुपर फोर चरण और फाइनल (संभावित)

तारीख (सितम्बर)मैचस्टेजस्थानसमय (IST)
13 सितंबरSuper Four: A1 vs B2Super FourDubai7:30 PM
14 सितंबरSuper Four: A2 vs B1Super FourSharjah7:30 PM
15 सितंबरSuper Four: A1 vs A2Super FourDubai7:30 PM
16 सितंबरSuper Four: B1 vs B2Super FourSharjah7:30 PM
18 सितंबरSuper Four: A1 vs B1Super FourDubai7:30 PM
19 सितंबरSuper Four: A2 vs B2Super FourSharjah7:30 PM

एशिया कप से जुड़ी मुख्य जानकारी

  • एशिया कप फॉर्मेट : टी20 इंटरनेशनल (T20I)

  • कुल मैच: लगभग 19 (12 Group Stage + 6 Super Four + 1 Final)

  • कब से कब तक: 5 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक (संभावित)

  • मेज़बान देश : मीडिया रिपोर्ट की माने तो मेजबान देश भारत से इस टूर्नामेंट को शिफ्ट किए जाने की संभावना है. एशिया कप के सभी मैच यूएई या दुबई में भी आयोजित हो सकते हैं.

यह भी पढ़े: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम का ऐलान, स्क्वॉड से CSK के स्टार ऑलराउंडर को किया गया ड्रॉप

Tagged:

india vs pakistan Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Schedule Asia Cup 2025 fixture Asia Cup 2025 Venue
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर