सुपर-4 में क्वालीफाई करने के लिए भारत को अभी जीतने होंगे और कितने मैच? यहाँ समझें पूरा गणित

Published - 13 Sep 2025, 04:26 PM | Updated - 13 Sep 2025, 04:30 PM

Super-4,  asia cup 2025, team india , Suryakumar yadav

Super-4 : एशिया कप 2025 में इस समय ग्रुप स्टेज के मुकाबले चल रहे हैं। श्रीलंका को छोड़कर लगभग सभी टीमें अपने ग्रुप में एक-एक मैच खेल चुकी हैं। टीम इंडिया भी अपना पहला मैच खेल चुकी है, जो यूएई के खिलाफ खेला गया था। इस मैच में भारत को एकतरफा जीत मिली। इसके बाद सूर्यकुमार की सेना को ग्रुप स्टेज में 2 मैच और खेलने हैं।

इसके बाद सुपर 4 के मुकाबले शुरू होंगे। ऐसे में फैंस के मन में सवाल होगा कि सुपर-4 में जाने के लिए भारत को कितने मैच जीतने होंगे। अगर टीम हार भी जाती है, तो क्या तब भी वह सुपर 4 में जा सकती है? तो चलिए पॉइंट्स टेबल के जरिए पूरा समीकरण समझाते हैं।

Super-4 से पहले ग्रुप स्टेज की पॉइंट्स टेबल की स्थिति समझें

सुपर 4 (Super-4) का गणित समझने से पहले, आइए ग्रुप स्टेज के समीकरण को समझते हैं। आपको बता दें कि एशिया कप में 8 टीमें हैं। इन टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है। सभी टीमों को अपने ग्रुप की हर टीम के खिलाफ मैच खेलने हैं। भारत ग्रुप ए में है। इस ग्रुप में पाकिस्तान, ओमान और यूएई भी शामिल है। इस ग्रुप की चारों टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है।

टीम इंडिया इस समय अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसका नेट रन रेट +10.483 है और दो अंक हैं। पाकिस्तान के भी दो अंक हैं। लेकिन उसका नेट रन रेट भारत से कम +4.650 है। बाकी दो टीमों ने अभी तक अपना खाता भी नहीं खोला है। अधिक जानकारी नीचे दी गई तालिका में देखी जा सकती है।

Asia Cup 2025 ग्रुप ए तालिका

टीममैचजीतहारटाईअंकनेट रन रेट (NRR)
भारत11002+10.483
पाकिस्तान11002+4.650
ओमान10100-4.65
संयुक्त अरब अमीरात10100-10.483

ये भी पढ़ें : एशिया कप 2025 के बीच लगा 440 वोल्ट का झटका, टीम को चैंपियन बनाने वाला स्टार खिलाड़ी ही हुआ सभी मुकाबले से बाहर

दो मैच जीतने वाली टीम आसानी से कर लेगी क्वालीफाई

अब बात करते हैं एशिया कप के सुपर 4 राउंड (Super-4) की, जिसके मैच 20 सितंबर से शुरू होंगे। इस राउंड में ग्रुप स्टेज में शीर्ष-2 पर रहने वाली दोनों टीमों से चार-चार टीमें क्वालीफाई करेंगी।

उदाहरण के लिए, अगर ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हैं, तो दोनों सुपर (Super-4) में आ जाएँगे। इसी तरह, अगर ग्रुप बी से बांग्लादेश और श्रीलंका शीर्ष पर रहते हैं, तो वे अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाएँगे।

टीम इंडिया आसानी से कर लेगी क्वालीफाई

अब बात करते हैं टीम इंडिया के सुपर 4 राउंड(Super-4) में पहुँचने की, तो भारतीय टीम बिना किसी चिंता और अगर-मगर के अगले राउंड में पहुँच जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय उसके 2 अंक हैं और नेट रन रेट भी सबसे अच्छा है। इसके अलावा, उसके अभी दो मैच बाकी हैं। एक मैच पाकिस्तान के खिलाफ और दूसरा ओमान के खिलाफ है। अगर टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ जीत जाती है, तो सुपर 4 का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा।

ऐसा इसलिए क्योंकि सुपर 4 (Super-4)में पहुँचने के लिए हर टीम को कम से कम 2 जीत की ज़रूरत होती है। यानी पॉइंट्स टेबल में 4 अंक होने चाहिए। वह टीम आसानी से क्वालीफाई कर जाती है। वहीं, अगर कोई टीम 6 अंक अर्जित करती है और अपने तीनों मैच जीत जाती है, तो वह टेबल टॉपर बन जाएगी।

एक हार के बाद भी क्वालीफाई कर सकती

अगर हम 'अगर-मगर' वाली स्थिति की बात करें कि अगर भारत ग्रुप स्टेज में अपने अगले दो मैच हार जाता है, तो क्या वह फिर भी क्वालीफाई कर पाएगा? इसका जवाब है नहीं। अगर उसे सुपर 4 (Super-4)में जाना है, तो भारतीय टीम को अपने अगले दो मैचों में से कम से कम एक जीतना होगा।

उदाहरण के लिए, यह सिर्फ़ एक काल्पनिक स्थिति है कि अगर भारत पाकिस्तान से हार जाता है, तो उसे ओमान के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। तभी वह अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर पाएगा। हालाँकि, टीम इंडिया ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके बाद ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया को हराना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें : ओमान के खिलाफ जीत के बाद भी टॉप में जगह नहीं बना पाई पाकिस्तान, नंबर-1 पर काबिज भारत, जानिए एशिया कप पॉइंट्स टेबल का हाल

Tagged:

team india Suryakumar Yadav Asia Cup 2025 Super-4
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, और श्रीलंका शामिल हैं।

एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।