शुभमन गिल कैसे अचानक बन गए 50 करोड़ से ज्यादा के मालिक, टेस्ट कप्तान की कमाई जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Published - 08 Sep 2025, 11:44 AM | Updated - 08 Sep 2025, 12:27 PM

Shubman Gill : भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे शुभमन गिल (Shubman Gill) विश्व भर में जाने पहचाने जाते हैं. गिल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारत ही नहीं क्रिकेट जगत के फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. 8 सितंबर को अपना 26वां बर्थडे मना रहे शुभमन गिल पर बचपन से क्रिकेट का जुनून सवार था.
शुभमन गिल का जन्म पंजाब के फाजिल्का जिले के चक खेरेवाला गांव में जरूर हुआ, लेकिन मौजूदा समय में गिल एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं, उनके पास महंगी-महंगी गड़ियां और घर हैं. उन्होंने 26 साल की उम्र में अपना वो हर सपना पूरा कर लिया. जिसको हासिल करने में एक क्रिकेटर की पूरी उम्र गुजर जाती है. चलिए हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि 100 रूपये से शुरु हुआ सफर 50 करोड़ तक कैसे जा पहुंचा ?
26 साल की उम्र में Shubman Gill बने 50 करोड़ के मालिक!
शुभमन गिल (Shubman Gill) आज जिस मुकाम पर हैं, उसकी चमक धमक सबको दिखाई देती है, लेकिन उन्होंने वहां तक पहुंचने के लिए कितना संघर्ष और हार्ड वर्क किया. उसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. कहते हैं कि सोने को जितना तपाओगे वह उतना ही चमकेगा. रोजाना सुबह 3.30 बजे उठना और 4 बजे एकेडमी पहुंच जाना, ये सब शुभमन की रूटीन का हिस्सा था. दिनभर की प्रैक्टिस के बाद शाम को घर लौटना.
यही वजह है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) छोटी सी उम्र में 50 करोड़ के मालिक बन बेठे हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं है कि आने वाले कुछ सालों में उनकी इस कमाई में और तेजी से वृद्धि देखने को मिल सकती है. आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि क्या क्रिकेट से इतनी कमाई संभव है ? बता दें गिल क्रिकेट की दुनिया के बड़े सितारों में से एक हैं. उनके पास क्रिकेट के अलावा और भी कई अन्य सोर्स हैं जहां से वह मोटा पैसा वसूलते हैं.
इन 20 ब्रांड के लिए करते हैं विज्ञापन
रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास 20 ब्रांड के टच में हैं. जिसमें NIKE, जिलेट, CEAT, कैसियो, बजाज एलियांज लाइफ, कोका कोला, माइ सर्कल, बीट्स बाइ ड्रे, ऑकले, द स्लीप कंपनी, मशल ब्लेज, ITC एंगेज, TVS, JBL, टाटा कैपिटल, सिंथॉल, फियामा मेन, विंग्स, कैप्री लोन्सॉ और गेम्स 24×7 शामिल है. यहां से गिल को विज्ञापन के जरिए काफी पैसा मिलता है.
BCCI और IPL से मिलता है मोटा पैसा
शुभमन गिल (Shubman Gill) बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में ए ग्रेड का हिस्सा हैं, जहां से उन्हें 5 करोड़ रूपये की कमाई होती है. वहीं आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. यहां से उन्हें 16.50 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा प्लेयर ऑफ मैच, टूर्नामेंट में होने वालों इनामों की बौछार से काफी पैसा बटोरते हैं. जबकि 20 ब्रांड को एंडोर्स करते हैं. जहां से गिल की तगड़ी कमाई होती है.
गिल जीते हैं लग्जरी लाइफस्टाइल
भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) हमेशा अपने हाइप्रोफाइल लुक को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. गिल के पास पैसों की कमी तो है नहीं. ऐसे में लग्जरी लाइफस्टाइल जीना तो बनता है. बता दें कि गिल को महंगी-महंगी गाड़ियों का भी शौक है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल के पास रेंज रोवर वेलार, मर्सिडीज-बेंज E350 और महिंद्रा थार जैसी लग्जरी और महंगी गाड़ियाँ हैं. वह एक अलीशान और महंगे घर में रहते हैं. उनका ये घर किसी महल से कम नही हैं. बता दें कि यह घर काफी बड़ा है और लग्ज़री सुविधाओं से लैस है.
Shubman Gill:
— Kamran Abbasi🇵🇰 (@Kamran_045) November 30, 2023
Net worth - 32cr. pic.twitter.com/5gqWLk8tw7
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर ने एशिया कप 2025 में जगह न मिलने को लेकर तोड़ी चुप्पी, गंभीर-अगरकर को सुनाई खूब खरी खोटी
Tagged:
shubman gill Gujrat Titans bcci ipl cricket news Shubman Gill Net Worth shubman gill birthdayऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर