IPL 2020: अगर ऐसा हुआ तो अभी भी प्लेऑफ़ में पहुँच सकती है राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स

Published - 15 Oct 2020, 05:43 PM

खिलाड़ी

आईपीएल के जारी सीजन का आधा पड़ाव पूरा हो चुका है, अब सभी टीमें प्लेऑफ़ के दौड़ में शामिल हो चुकी है, लेकिन कुछ टीम फिलहाल लगातार खराब प्रदर्शन कर रही हैं, जिसकी वजह से उनकी प्लेऑफ़ में पहुचने की उम्मीद टूटती नजर आ रही है। इसी क्रम में हम बात करेंगे चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बारें में जो फिलहाल पॉइंट टेबल में क्रमशः 6वें और सातवें स्थान पर काबिज है।

इन दोनों टीम के लिए प्लेऑफ़ में पहुचना मुश्किल होता नजर आ रहा हैं लेकिन आज हम बात करेंगे की कैसे दोनों टीम प्लेऑफ़ में पहुच सकती हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल उम्मीद से खराब प्रदर्शन किया, जिसमें टीम अब तक खेले गए 8 मैच में 3 मैच जीते बाकी 5 मैचों मे उन्हे हार झेलनी पड़ी। इस साल के आईपीएल की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने काफी बेहतरीन की थी, पहले ही मैच में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हराया था। लेकिन उसके बाद चेन्नई से उतना अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला।

चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल आईपीएल के पॉइंट टेबल में 6वें स्थान पर हैं, अब अगर टीम को प्लेऑफ़ का सफर करना है तो टीम को अगले 6 मैच में अगर चेन्नई को कम से कम 4 मैच जीतना होगा, हालांकि इसके बावजूद टीम के लिए नेट रन रेट सुधारने की चुनौती होगी, अगर चेन्नई 5 मैच जीत जाती है तो वह बड़े आराम से प्लेऑफ़ में पहुच जाएगी।

राजस्थान रॉयल्स

वही इस सीजन शानदार शुरुआत के बाद खराब फ़ॉर्म में आने वाली टीम में राजस्थान रॉयल्स भी शामिल हैं, राजस्थान ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते थे, लेकिन उसके बाद टीम अगले 6 मैच में सिर्फ एक मैच जीत सकी। अब तक राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन 8 मैच खेले, जिसमें टीम ने 3 मैच जीते बाकी 5 मैच टीम हार गई। फिलहाल राजस्थान पॉइंट टेबल में 7 वें स्थान पर काबिज हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह है की क्या अभी भी राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ़ तक पहुच सकती है।

राजस्थान रॉयल्स की बड़ी चुनौती

अगर राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ़ में पहुचना हैं तो टीम को आगामी 6 मैचों में कम से कम 4 मैच जीतना होगा, हालांकि राजस्थान रॉयल्स के लिए यह इतना आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि टीम के खिलाड़ियों से उतना अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिल रहा हैं। सबसे बड़ी चुनौती टीम के लिए यह है की टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और टीम के कप्तान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहें हैं। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई के फैंस को उम्मीद है की उनकी टीमे प्लेऑफ़ में जगह बनाएगी।

Tagged:

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2020 चेन्नई सुपरकिंग्स