पाकिस्तान से छिनी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी? अब इस वेन्यू पर ICC कराएगा पूरा टूर्नामेंट, सामने आई बड़ी वजह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Hosting of Champions Trophy 2025 snatched from Pakistan due to this reason ICC will now hold the tournament at this new venue

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की तैयारियां शुरू कर दी है। अगले साल फरवरी से मार्च तक टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल के लिए पीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ को प्रस्ताव भी भेजा था, जिसको अभी तक आईसीसी ने मंजूरी नहीं दी है। इस बीच अब पाकिस्तान पर मुसबीतो का पहाड़ टूटता नजर आ रहा है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक उससे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी छिन गई है।

Champions Trophy 2025 के वेन्यू में होगा बदलाव?

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद फैंस को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगले साल फरवरी-मार्च में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा।
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ यानी आईसीसी ने इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान को सौंपी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसकी तैयारियों में भी जुट गया है। लेकिन अब पीसीबी मुसीबतों के घेरे में नजर आ रही है।
  • हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उससे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी छिनी जा सकती है। दरअसल, बीसीसीआई ने एक बार फिर पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है।

Champions Trophy 2025 के लिए भारत नहीं करेगा पाकिस्तान दौरा

  • एएनआई नाम की न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा है कि बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आयोजन स्थल बदलने को लेकर आईसीसी से बात करेगा।
  • कहा जा रहा है कि बीसीसीआई आईसीसी से भारतीय टीम के मैच दुबई या श्रीलंका में करवाने का अनुरोध करने वाली है। हालांकि, अभी तक इस मामले पर आईसीसी या बीसीसीआई ने कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
  • यदि टीम इंडिया के मैच श्रीलंका या दुबई में खेला जाता है तो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के वेन्यू में भी बदलाव हो सकता है। फिर इन दोनों मैच के लिए नए आयोजन स्थल का चयन किया जाएगा।

हाइब्रिड मॉडल में होगा Champions Trophy 2025!

  • गौरतलब है कि यदि आईसीसी बीसीसीआई की शर्त मान जाती है तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) हाइब्रिड मॉडल में खेला जा सकता है। बता दें कि अब तक हाइब्रिड मॉडल में कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेला गया है।
  • हालांकि, ऐसा पहले भी हुआ है जब कोई टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाना था और बीसीसीआई के पड़ोसी देश में जाने से इनकार करने के कारण टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया था।
  • दरअसल, एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई थी, लेकिन भारत सरकार और बीसीसीआई ने टीम को वहां भेजने से मना कर दिया।

पहले भी छिन सकती है पाकिस्तान से मेजाबनी

  • इसकी वजह से एसीसी को टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में करवाना पड़ा। उस दौरान टीम इंडिया के मुकाबलों की मेजबानी श्रीलंका ने की थी और अन्य टीमों ने पाकिस्तान में ही मैच खेले।
  • राजनीतिक तनाव होने की वजह से भारत सरकार ने अपने खिलाड़ियों के पाकिस्तान जाने पर रोक लगा रखी है। साल 2008 के बाद से ही टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई है।

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे इस गेंदबाज के करियर का होगा आखिरी टूर, अब गंभीर किसी भी हाल में नहीं देंगे मौका, 8 की इकोनॉमी से लुटाता है रन

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

bcci icc indian cricket team Pakistan Cricket Team PCB Champions trophy 2025