हांगकांग ने भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों से तैयार किया एशिया कप 2025 का स्क्वॉड, 5 भारतीयों को मिली एंट्री

Published - 23 Aug 2025, 11:41 AM | Updated - 23 Aug 2025, 12:06 PM

Hong Kong Prepared The Squad For Asia Cup 2025 With Players From India And Pakistan Indians Got Entry 5

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. इस बार टीमों की संख्या 8 है. जिसमें हांगकांग क्रिकेट टीम (Hong Kong Cricket Team) शामिल है. उन्होंने साल 2022 के बाद इस बार एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है. हांगकांग क्रिकेट टीम 5वीं बार एशिया कप का हिस्सा बनने जा रही है.

उसके पहले हांगकांग क्रिकेट टीम (Hong Kong Cricket Team) ने अपने 20 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. दिलचस्प बात यह है कि हांगकांग ने भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों से एशिया कप 2025 का स्क्वॉड तैयार किया है. जिसमें 5 भारतीय मूल और 10 खिलाड़ी पाकिस्तान मूल से हैं.

Hong Kong Cricket Team ने एशिया कप के लिए टीम का ऐलान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का पहला ओपनिंग मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच 9 सितंबर से खेला जाएगा. जिसकी उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. दो सप्ताह के बाग सभी 8 टीमों के बीच मैदान पर महायुद्ध देखने को मिलेगा. वहीं हांगकांग क्रिकेट टीम (Hong Kong Cricket Team) ने 22 अगस्त को अपने 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. हांगकांग इस बार पांचवें एशिया कप में भाग लेगी. इससे पहले वह 2004, 2008, 2018 और 2022 में खेल चुकी है.

20 में से 15 खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान से हैं

हांगकांग क्रिकेट टीम (Hong Kong Cricket Team) के पास अपने अपने लोकल खिलाड़ी बहुत कम है. अधिकांश खिलाड़ी वह खिलाड़ी हांगकांग से जुड़ जाते हैं जिन्हें अपने देश की नेशनल क्रिकेट से मौका नहीं मिल पाता है. इस टीम से जुड़कर उनके पास नेशनल क्रिकेट टीम से खेलने का एक सुनहरा मौका होता है. बता दें कि एशिया कप 2025 के लिए हांगकांग ने जिस टीम 20 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है. उसमें से 5 खिलाड़ी भारत से संबंध रखते हैं, जबकि 10 खिलाड़ी पाकिस्तान मूल से हैं.

भारतीय मूल का कप्तान, पाकिस्तानी बना उपकप्तान

एशिया कप 2025 के लिए हांगकांग क्रिकेट टीम (Hong Kong Cricket Team) ने भारतीय मूल के यासिम मुर्तजा (Yasim Murtaza) को कप्तान चुना गया है. भारत के सबसे बड़े राज्य यूपी के रहने वाले हैं. जिन्होंने 63 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 2 अर्धशतक की मदद से 746 रन बनाए हैं. जबकि अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 70 विकेट झटके हैं.

वहीं बाबर हयात (Babar Hayat) को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. जिनका संबंध पाकिस्तान के लाहौर से हैं. जिन्होंने ए हांगकांग क्रिकेट टीम (Hong Kong Cricket Team) के लिए साल 2014 में वनडे और टी20 में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 22 वनडे और 95 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें क्रमानुसार वनडे प्रारूप में 784 रन बनाए हैं. जबकि टी20 में 2 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 2216 बनाए हैं.

हांकांग ने भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों से तैयार किया स्क्वॉड

  • ये 5 खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं

यासिम मुर्तजा (उत्तर प्रदेश, भारत)

अंशुमान रथ (ओडिशा, भारत)

आयुष आशीष शुक्ला (भारत मूल परिवार)

किंचित शाह (भारत मूल गुजराती परिवार)

शाहिद वासिफ (भारत मूल परिवार)

  • ये 10 खिलाड़ी पाकिस्तान मूल के हैं

बाबर हयात (लाहौर, पाकिस्तान)

नियाजाकत खान मोहम्मद (पाकिस्तान)

नसरुल्ला राणा (पाकिस्तान)

एहसान खान (पाकिस्तान)

मोहम्मद ऐजाज खान (पाकिस्तान)

अतीक उल रहमान इकबाल (पाकिस्तान)

आदिल महमूद (पाकिस्तान)

हारून मोहम्मद अरशद (पाकिस्तान)

गजनफर मोहम्मद (पाकिस्तान)

मोहम्मद वहीद (पाकिस्तान)

2025 एशिया कप के लिए हांगकांग का स्क्वाड

हांगकांग टीम : यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात (उप-कप्तान), जीशान अली (विकेटकीपर), नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमान रथ, एहसान खान, कल्हान मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, अनस खान, हारून मोहम्मद अरशद, अली-हसन, शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद.

यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, KKR के स्टार बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी

Tagged:

cricket news Hong Kong cricket team Asia Cup 2025 Hong Kong
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

हां, साल 2025 में 5वीं बार हिस्सा बनने जा रही है. इससे पहले 2004, 2008, 2018 और 2022 में खेल चुकी हैं.

एशिया कप 2025 आगामी महीने 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।