हांगकांग ने किया ऐतिहासिक कारनामा, सिर्फ 10 गेंदों में जीत लिया T20 मैच, 'भारतीय खिलाड़ी' बना हीरो

Published - 01 Sep 2024, 07:25 AM

Hong Kong Cricket Team ने किया ऐतिहासिक कारनामा, सिर्फ 10 गेंदों में जीत लिया T20 मैच, 'भारतीय खिलाड़...

Hong Kong Cricket Team: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मैच में जबरदस्त रिकॉर्ड दर्ज हो गया। मंगोलिया और हांगकांग के बीच मैच शनिवार (31 अगस्त 2024) को बेयूमास ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. इस मैच में हांगकांग की टीम ने 10 गेंदों में ही मैच अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही हांगकांग टीम के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वे अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज रन चेज करने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. ऐसे में चलिए आपको इस मैच की पूरी जानकारी देते हैं

Hong Kong Cricket Team ने 10 गेंद में जीता मैच

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मंगोलिया की टीम 14.2 ओवर में महज 17 रन पर आउट हो गई. टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका.
  • सभी खिलाड़ी सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हुए . मंगोलिया का हाईएस्ट स्कोर 5 रन था , जो टीम चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मोहन विवेकानंदन ने बनाया .
  • उन्होंने 18 गेंदों पर 5 रन बनाए. वही हांगकांग क्रिकेट टीम (Hong Kong Cricket Team) के लिए सबसे शानदार गेंदबाजी भारतीय मूल के आयुष शुक्ला ने की.

18 रन पर ऑल आउट हुई मंगोलिया

  • इस मैच में हांगकांग टीम की ओर से आयुष शुक्ला ने बेहद शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने कोटे के पूरे 4 ओवर फेंकने का कारनामा दिखाया.
  • कोई रन नहीं देने वाले इस गेंदबाज ने एक विकेट भी अपने खाते में डाला.
  • शुक्ला ने विरोधी टीम के सलामी बल्लेबाज को एक विकेट पर आउट कर दिया. नतीजा पूरी मंगोलिया टीम 18 रन पर ही देर हो गई .

10 गेंद में जीता मैच

  • मंगोलिया द्वारा दिए गए महज 18 रनों के लक्ष्य को हांगकांग की टीम ने महज 10 गेंदों में पूरा कर लिया. इस दौरान उनका एक विकेट भी गिरा .
  • लेकिन उन यह मामूली सा लक्ष्य बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया . उन्होंने यह लक्ष्य दूसरे वर्ग की चौथी गेंद पर ही हासिल कर लिया यानी लगभग 10 गेंद में ही यह लक्ष्य प्राप्त हो गया.
  • अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज रनों का पीछा करने वाली टीमों के मामले में हांगकांग की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. यह एक खास रिकॉर्ड है.
  • इस सूची में स्पेन पहले स्थान पर है. 26 फरवरी 2023 को स्पेन ने आइल ऑफ मैन के खिलाफ 118 गेंद और 10 विकेट से जीत दर्ज की. 9 मई 2024 को जापान ने मंगोलिया को 112 गेंद और 10 विकेट से हराया.

ये भी पढ़ें : DPL 2024 में इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर तोडा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

Tagged:

Hong Kong cricket team Mongolia vs Hong Kong MNG vs HK T20 World Cup
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.