कोई बना डिलीवरी बॉय, तो किसी ने चलाई खुद की दुकान, हांग-कांग के खिलाड़ियों ने एशिया कप में जगह बनाने के लिए की कड़ी तपस्या

author-image
Mohit Kumar
New Update
Hong Kong Cricket Team Struggle Story

कहते हैं जहां चाह है वहां राह है, इसकी जीती जागती मिसाल हाल ही में हांग-कांग (Hong Kong) क्रिकेट टीम ने दी है। एशिया कप 2022 में हांग-कांग ने अपनी काबिलियत के बूते सभी को चकित कर दिया है। क्वालीफायर राउंड में जद्दोजहत करने के बाद निजाकत खान की इस टीम ने लगातार दूसरी बार एशिया के इस महादंगल की मुख्य प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई।

इस साल अपने पहले ही मैच भारतीय क्रिकेट टीम को टक्कर देकर हांग-कांग (Hong Kong) ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि इस टीम के सभी खिलाड़ी पेशेवर क्रिकेटर नहीं है। बल्कि अपना घर चलाने के लिए कोई फूड डिलीवरी कंपनी में काम करता है तो कोई प्राइवेट कोचिंग और ज्वेलरी के व्यापार से अपना गुजर बसर करता है।

Hong Kong के खिलाड़ियों में क्रिकेट का गजब जज्बा

Asia Cup team preview: Hong Kong

हांग-कांग (Hong Kong) की टीम ने बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में विश्व क्रिकेट पर राज करने वाली भारतीय टीम से भिड़ी थी। यह पिछले तीन महीनों में उनके द्वारा खेले जाने वाला सबसे बड़ा मैच था। इससे पहले हांग-कांग के सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट की तैयारी में व्यस्त है।

क्रिकेट के प्रति लगन इतनी थी कि कप्तान निजाकत खान, यसीम मूर्तजा और बाबर हयात ने पिता बनने के बाद अपने बच्चों को सिर्फ वीडियो कॉल पर देखा। लेकिन ये क्रिकेट के प्रति हांग-कांग के खिलाड़ियों का सिर्फ एक नमूना है। क्योंकि इन सभी ने तमाम मुश्किलों के बावजूद खेल में अपने जीवन को इस कदर झोंक दिया है कि उनकी कहानी हमेशा के लिए अमर हो गई है।

Hong Kong टीम के हेडकोच ने किया खुलासा

Asia Cup 2022: Hong Kong Qualify, Join India And Pakistan in Group A

दरअसल, हांग-कांग (Hong Kong) क्रिकेट टीम के हेडकोच और आयरलैंड के पूर्व कप्तान ट्रेंट जॉनसन ने खुलासा किया कि उनकी टीम के खिलाड़ी अपना घर चलाने के लिए सिर्फ क्रिकेट पर निर्भर नहीं हो सकते है। इसीलिए वे खेल के अलावा कई और प्रकार के काम करते हैं। ट्रेंट बताते हैं कि हांग-कांग के उपकप्तान किंचित शाह ज्वेलरी व्यापारी है। जबकि 4/5 खिलाड़ी फूड डिलीवरी एप में कार्यरत है। उन्होंने कहा,

"हमारी टीम के अधिकांश लोगों को क्रिकेट हांग-कांग से जो मिलता है, उससे बाहर जीविका को तलाश करना पड़ता है, जो दो साल से अधिक समय से क्रिकेट न होने के बावजूद बहुत सहायक रहे हैं। तीन या चार खिलाड़ी निजी कोचिंग करते हैं, या तो क्रिकेट क्लब में या आमने-सामने कोचिंग करते हैं, वहीं ज्यादातर खिलाड़ी फ़ूड पांडा या डिलीवरी एप के साथ जुड़े हुए हैं। उपकप्तान किंचित शाह आभूषण कारोबार में हैं। स्कॉट मैककेनी का अपना व्यवसाय है।"

2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा मुकाबला

publive-image

गौरतलब है कि हांग-कांग (Hong Kong) क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 में अपना दूसरा मुकाबला आज यानि शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। टीम इंडिया से हाथों मिली हार के बाद अब टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में हांग-कांग के लिए जीत जरूरी है। दोनों टीमें शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ने वाली है। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे हो जाएगी। निजाकत खान, बाबर हयात, किंचित शाह और एहसान खान पर अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार होने वाला है।

Asia Cup 2022 Nizakat khan PAK vs HK