रोहित शर्मा ने लीक किया कोहली का विराट प्लान, जिससे भारत वनडे में लगातार दे रहा है विरोधी टीमो को मात
Published - 17 Oct 2017, 01:02 PM
भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन नाम से लोकप्रिय रोहित शर्मा ने जितनी तेजी के साथ अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में अपना नाम कमाया है,शायद ही अन्य कोई खिलाड़ी रहा हो। हाल ही में मुम्बई के एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाले रोहित शर्मा ने टीम से जुड़ी कुछ बातों को शेयर किया, साथ ही टीम इण्डिया के जीत के मूलमंत्र को भी उजागर कर दिया।
जीत के मूलमंत्र को किया उजागर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/336ea11e567b11bcf431ac19f239ee134956f76f3c0574b688bcf92e469abbc5.jpg)
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मुम्बई के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि,
"भारतीय क्रिकेट टीम को सभी फाॅर्मेटों में लगातार मिल रही सफलता की मूल वजह टीम में एकजुट होकर खेलना है। जिस तरह से हम खेल रहे हैं, उसका श्रेय टीम के सभी खिलाड़ियों को जाता है।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/3ed14f20155b38102d42744afb5689233d8e94e4023ebb32096036a1f3e1621d.jpg)
एक खिलाड़ी का लक्ष्य अपने शहर या फिर देश की तरफ से खेलते हुए हर हाल में जीत हासिल करना होता है,हालांकि मेरी नजर में यह कोई आसान काम नहीं है। आपकें ऊपर उन लाखों लोगों की उम्मीद टिकी रहती है, जो टीम को जीतते हुए देखना चाहती है।"
हिटमैन ने कहीं यह महत्वपूर्ण बात
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/5008b782c2f58f11fd898b6615bb34cc542418f295ce10b5c5e2a3f08c4983a6.jpeg)
अपनी बात को आगे जारी रखते हुए दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा ने कहा कि,
"अगर आप किसी विपक्षी टीम के खिलाफ टूर्नामेंट जीतते हो तो एक या दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ही जीत दर्ज करना संभव नहीं होता है। इस जीत में टीम के प्रत्येक सदस्य का कोई न कोई तरीके से अहम योगदान रहता है। जब भी टीम मैदान पर अपने खेल का प्रदर्शन करती है तो सभी खिलाड़ी एक सोच के साथ अपने खेल को खेलती है।"
आगामी विश्व कप के लिए तैयारी को लेकर दी प्रतिक्रिया
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/05/2-1495465004-800.jpg)
जब रोहित शर्मा से साल 2019 में होने वाले विश्व कप के लिए टीम के रणनीति के बारें में सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ जवाब देते हुए कहा कि, 'विश्व कप में अभी डेढ़ साल का पर्याप्त समय बचा हुआ है। अभी इस पर कोई भी राय देना बेहद जल्दीबाजी होगी। पर यह सच है कि हमारे टीम की रणनीति साल 2019 में होने वाले विश्व कप को लेकर चल रही है। इसकों लेकर हमारे टीम के चयनकर्ता, कोच और कप्तान पहले ही कह चुके हैं कि टीम इण्डिया के खिलाड़ियों का संतुलन कुछ ऐसा किया जा रहा है,जिससे अगले विश्वकप को लेकर तैयारी किया जा सके।'
Tagged:
INDIA CRICEKT TEAM