इंग्लैंड दौरे पर रचना है इतिहास, तो कप्तान गिल को अपने ही यार की करनी होगी टीम इंडिया से छुट्टी
Published - 14 Jul 2025, 04:15 PM | Updated - 14 Jul 2025, 04:17 PM

Table of Contents
Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। इंग्लैंड की सरजमीं पर ये सीरीज जितना भारत के लिए साल 2007 के बाद से सपना ही रहा है। भारतीय टेस्ट टीम के सबसे सफल कप्तान विराट कोहली की कैप्टेंसी में भी इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ रही थी। वो भी वहां जीत हासिल नहीं कर सके थे। लेकिन अब भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल के पास इस इतिहास का बदलने का सुनहरा मौका है।
यंगिस्तान इंग्लैंड में आक्रामक तेवर दिखा रहा है। बल्ले और गेंद दोनों से ही टीम इंडिया विरोधियों की परेशानी का कारण बन गई है। लेकिन इतिहास को जीतने के लिए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपने जिगरी और साथी खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाना होगा। कौन है ये खिलाड़ी, जो न चाहते हुए भी बन सकता है बतौर कप्तान शुभमन गिल की पहली टेस्ट सीरीज जीत में रोड़ा? जानिए...
इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में किया टीम इंडिया को निराश

भारतीय टीम में 8 साल के बाद वापसी करने वाले करुण नायर ने इंग्लैंड में डबल सेंचुरी से खेल की शुरुआत की थी। उन्होंने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया था, जिसके बाद उनकी प्लेइंग-11 में जगह पक्की हो गई थी। करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में बनाए अपने शतकों के दम पर टीम में वापसी की है। लेकिन अब इंग्लैंड में उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे हैं, जोकि भारतीय टीम के लिए मुश्किल की वजह बन गया है। करुण नायर को कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अब तक तीनों टेस्ट में मौका दिया है।
लीड्स के मैदान पर वो पहली पारी में जीरो पर ही आउट हो गए, तो दूसरी पारी में सिर्फ 20 रन ही बना सके। इस मैच में उन्हें नंबर-6 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया था। लेकिन इस पोजिशन पर रन न बना पाने के बाद खिलाड़ी को एजबेस्टन के मैदान पर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने उन्हें नंबर-3 पर उतारा। लेकिन इस पोजिशन पर भी वो पहली पारी में 31 और दूसरी पारी में 26 रन पर आउट हो गए। इसके बाद लॉर्ड्स के मैदान पर भी उन्हें मौका मिला। लेकिन वो पहली पारी में 40 और दूसरी पारी में 14 रनों पर ही आउट हो गए।
मैनचेस्टर में Shubman Gill करेंगे टीम इंडिया से बाहर?
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती तीनों मैचों में मौका देने के बाद भी करुण नायर एक हाफ सेंचुरी भी नहीं बना सके हैं। ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। बता दें, भारतीय टीम में साथ खेलने का साथ ही शुभमन गिल (Shubman Gill) और करुण नायर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में भी एक साथ टीम का हिस्सा रह चुके हैं। शुभमन गिल ने साल 2018 में केकेआर से साथ आईपीएल की शुरुआत की थी, वो साल 2021 तक केकेआर का हिस्सा रहे थे।
वहीं, करुण नायर को साल 2021 में केकेआर ने ऑक्शन में 50 लाख में खरीदा था। लेकिन वो इस साल टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल सके थे। इसके बाद साल 2022 मे राजस्थान रॉयल्स और फिर साल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे हैं। टीम इंडिया के लिए करुण नायर ने 9 टेस्ट मैचों में 506 रन बनाए हैं।
करुण नायर की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
मैनचेस्टन टेस्ट में करुण नायर को बाहर करके कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू करा सकते हैं। वो काफी समय में टीम इंडिया के साथ हैं, लेकिन खिलाड़ी को डेब्यू का मौका नहीं मिल रहा है। खास बात ये है कि इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ अभिमन्यु ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया था। गिरते विकेट्स के बीच में उन्होंने पारी को संभाला था। चार पारियों में से दो उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई थी।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर