2017 YEAR SPECIAL: इस साल इन 5 खिलाड़ियों का रहा एकदिवसीय क्रिकेट में दबदबा, जाने किस स्थान पर रहे विराट और रोहित

Published - 28 Dec 2017, 01:01 PM

खिलाड़ी

वर्तमान वनडे क्रिकेट में सभी बल्लेबाजो की बीच जबरदस्त जंग चल रही है, 2017 के इस साल वनडे क्रिकेट में बहुत से महान खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है और आज इसी बात के चलते हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो वनडे क्रिकेट में इस साल अबतक सबसे ज्यादा रन बना चुके है.

  1. विराट कोहली

भारतीय कप्तान ने 2008 में अपना डेब्यू किया था और जब से उन्होंने डेब्यू किया है तब से वह लगातार वनडे क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे है. जिसके चलते उन्हें रन मशीन जैसे कई नाम मिल चुके है. 2017 के इस साल मे अब तक विराट कोहली रन बनाने के मामले में टॉप पर बने हुए है.

विराट कोहली ने अबतक इस साल 26 मैचों की 26 पारियों में 76.84 की बेजोड़ औसत व 99.11 के स्ट्राइक रेट से 1460 रन बनाये है, इसमें उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए है और उनका इस दौरान सर्वाधिक स्कोर 131 का रहा है, विराट ने वनडे में इस साल 136 चौके और 22 छक्के भी लगाए है.

2. रोहित शर्मा

हिटमैन नाम से विश्वविख्यात रोहित शर्मा ने हालिया समय में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हुए अपना दोहरा शतक जड़ दिया। बात अगर साल 2017 में रोहित शर्मा के बल्लेबाजी रिकाॅर्ड पर नजर डाला जाए तो इस दिग्गज बल्लेबाज ने अब तक इस साल 21 मैचों की 21 पारियों में 71.83 की औसत व 99.46 के स्ट्राइक रेट से 1300 रन बनाये हैं.

इसमें उन्होंने 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए है और उनका इस दौरान सर्वाधिक स्कोर नाबाद 208 का रहा है, रोहित शर्मा ने वनडे में इस साल 116 चौके और 46 छक्के भी लगाए है.

3. उपुल थंरगा

श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज उपुल थंरगा इस साल रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे, उपुल थंरगा ने इस साल अबतक 25 मैचों की 25 पारियों में 48.14 की औसत व 91.65 के स्ट्राइक रेट से 1011 रन बनाये हैं, इसमें उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए है और उनका इस दौरान सर्वाधिक स्कोर 119 का रहा है,थरंगा ने वनडे में इस साल 123 चौके और 15 छक्के भी लगाए है.

4. जो रूट

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इस साल रन बनाने के मामले में नंबर-4 पायदान पर हैं। रुट ने इस साल अब तक कुल 19 मैच की 18 पारियां खेलकर 70.21 की औसत और 92.12 के स्ट्राइक रेट से 983 रन बनाये हैं, जिसमें 2 शतक और 7 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है और इस दौरान सर्वाधिक स्कोर नाबाद 133 रन रहा।रूट ने वनडे में इस साल 82 चौके और 7 छक्के भी लगाए हैं।

5. राॅस टेलर

Image result for राॅस टेलर

न्यूजीलैण्ड के दिग्गज बल्लेबाज राॅस टेलर इस साल रन बनाने के मामले में पांचवे नंबर पर रहे, राॅस टेलर ने इस साल अबतक 20 मैचों की 20 पारियों में 60.50 की औसत व 81.89 के स्ट्राइक रेट से 968 रन बना लिए है, इसमें उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए है और उनका इस दौरान सर्वाधिक स्कोर 107 का रहा है, टेलर ने वनडे में इस साल 91 चौके और 1 छक्के भी लगाए है.