एशिया कप 2025 में अपने बचपन के यार से भिड़ेंगे शुभमन गिल, चुनौती देना बिल्कुल नहीं होगा आसान
Published - 09 Sep 2025, 05:15 PM | Updated - 09 Sep 2025, 05:18 PM

Table of Contents
Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय काफी शानदार फॉर्म में है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का मानना है कि वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी होंगे। गिल का यूएई के खिलाफ पहला मैच खेलना लगभग तय है।
लेकिन एशिया कप 2025 में शुभमन गिल (Shubman Gill) के खिलाफ उनका सालों पुराना साथी भी खेलने वाला है, जोकि उनके खिलाफ गेंदबाजी करने वाला है। जिस खिलाड़ी ने उनके साथ एकेडमी में दिन साथ बिताए, अब वो ही गेंदबाज उप-कप्तान गिल की चुनौती देता नजर आएगा।
बचपन से साथी के खिलाफ Shubman Gill खेलेंगे मैच
भारतीय टीम एशिया कप में अपने पहले मुकाबले के लिए तैयार है। टीम इंडिया और यूएई के बीच में 10 सितंबर को मैच होने वाला है। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार प्लेयर शुभमन गिल (Shubman Gill) के बचपन के साथी को उनके खिलाफ खेलते हुए देखा जाएगा, इसका खुलासा खुद यूएई टीम के स्टार प्लेयर ने किया है।
यहां पर हम लुधियाना के 35 साल के बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर सिमरनजीत (Simranjit Singh) की बात कर रहे हैं। वो मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के नेट्स पर शुभमन गिल को गेंदबाजी कर चुके हैं।सिमरनजीत (Simranjit Singh) ने एक इंटरव्यू शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बात करते हुए कहा कि,
"मैं शुभमन को तब से जानता हूं जब वह छोटा था, पर मुझे नहीं पता कि उसे मेरी याद है या नहीं। ये 2011-12 की बात है। वो शायद 11 या 12 साल का रहा होगा। हम सुबह 6 से 11 बजे तक PCA एकेडमी में ट्रेनिंग करते थे। शुभमन अपने पिता के साथ आता था। मैं अक्सर गेंदबाजी के लिए रुक जाता था, और तब मैंने उसे काफी गेंदबाजी की।"
साल 2021 में Simranjit Singh गए थे यूएई
भारतीय मूल के खिलाड़ी सिमरनजीत (Simranjit Singh) ने अपनी जर्नी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि "मैं अप्रैल 2021 में दुबई 20 दिन की प्रैक्टिस के लिए आया था, लेकिन भारत में कोरोना की दूसरी लहर के कारण मैं वापस नहीं जा सका। फिर मैं यहीं रुक गया।" इसके बाद उन्होंने जूनियर्स को कोचिंग देना शुरू कर दिया। साथ ही क्लब क्रिकेट खेलकर अपना गुजारा किया। इसके बाद यूएई के लिए क्वालीफाई करने के लिए तीन सीजन की घरेलू क्रिकेट की शर्त पूरी करने के बाद, उन्होंने नेशनल कोच ललचंद राजपूत से संपर्क किया।
कैसा रहा है सिमरनजीत का करियर
भारतीय मूल के खिलाड़ी सिमरनजीत (Simranjit Singh) ने अब तक 12 टी-20 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 6 से कम की थी। अपने आखिरी मैच में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 1/24 के आंकड़े दिए और 11 डॉट बॉल फेंकी थीं। वो डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट खेल चुके हैं। साथ ही उन्होंने साल 2017 में रणजी ट्रॉफी की संभावित सूची में शामिल हुए थे। वो किंग्स XI पंजाब के नेट्स में भी गेंदबाजी कर चुके हैं। अब वो भारतीय टीम के खिलाफ उतरने वाले हैं।
अब वो भारत के खिलाफ उतरने वाले हैं। सिमरनजीत (Simranjit Singh) ने आगामी मैच में परिवार द्वारा सपोर्ट किए जाने की बात भी की। जब उनसे पूछा गया कि भारत और यूएई में परिवार किस टीम को सपोर्ट करने वाला है। तो उन्होंने कहा कि "ये मुश्किल सवाल है. मेरा सपना भारत के लिए खेलना था, लेकिन अब मैं UAE के लिए खेल रहा हूं, तो मुझे लगता है कि मेरा परिवार UAE का साथ देगा।"
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर