6,6,6,6,6,6,6…. युवराज सिंह से भी कई ज्यादा बेहराम निकला ये बल्लेबाज, सिर्फ 9 गेंदों में अर्धशतक जड़ T20I क्रिकेट में रचा इतिहास
Published - 22 Oct 2025, 05:02 PM | Updated - 22 Oct 2025, 05:11 PM

Yuvraj Singh: एक नए टी20 सुपरस्टार ने पावर हिटिंग का जबरदस्त प्रदर्शन करके इतिहास रच दिया है। एक ओवर में छह छक्के जड़कर और सिर्फ नौ गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करके इस युवा ने दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तौड़ दिया है।
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के एक ओवर में लगाए 6 छ्क्कों के साथ 12 गेंदों में अर्धशतक के ऐतिहासिक कारनामे को पीछे छोड़ते हुए इस निडर बल्लेबाज ने ऐसा तूफान मचाया कि प्रशंसक और गेंदबाज दंग रह गए। उनकी विस्फोटक पारी को अब टी20ई इतिहास की सबसे तेज़ और सबसे विध्वंसक पारियों में से एक माना जा रहा है।
Yuvraj Singh से भी कई ज्यादा बेहराम निकला ये बल्लेबाज
दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों ने एक ऐसा पल देखा जो जीवन में एक बार देखने को मिलता है, जब नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया। इस युवा बल्लेबाज ने सिर्फ नौ गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारत के युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
ऐरी की यह शानदार पारी एशियाई खेलों 2023 में मंगोलिया के खिलाफ हुए मैच में आई, जहां उन्होंने अपनी जबरदस्त आक्रामकता और सटीकता का परिचय दिया। उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन ने न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया, बल्कि आधुनिक क्रिकेट में निडर बल्लेबाजी की परिभाषा भी बदल दी। उनकी इस पारी ने लोगों को फिर से युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की याद दिला दी।
ये भी पढ़ें- NZ vs ENG 3rd T20I Prediction in Hindi: बल्ले और गेंद से कौन करेगा धमाल? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी भविष्यवाणी
ऐरी ने Yuvraj Singh के इस ऐतिहासिक कारनामे को पीछे छोड़ा
वर्ष 2007 में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लगातार छह छक्के लगाकर और सिर्फ 12 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। यह एक ऐसा रिकॉर्ड था जो 16 सालों तक बरकरार रहा।
युवराज (Yuvraj Singh) की 16 गेंदों पर सात छक्कों और तीन चौकों की मदद से 58 रनों की पारी टी20 इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक है। लेकिन दीपेंद्र सिंह ऐरी एक कदम और आगे निकल गए। उन्होंने मंगोलिया के साथ हुए एक मैच में 9 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया।
अपनी इस पारी में उन्होंने 520 के अपने अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट के साथ 10 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें आठ गगनचुंबी छक्के शामिल थे। इस दौरान वह टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए।
नेपाल की जीत और ऐरी की वीरता
ऐरी के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की बदौलत, नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314/3 का विशाल स्कोर बनाया, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक के सर्वोच्च टीम स्कोर में से एक है। उनकी तेज-तर्रार पारी की बदौलत नेपाल ने 273 रनों की विशाल जीत हासिल की और विपक्षी टीम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया, जो सिर्फ 41 रनों पर ढेर हो गई।
ऐरी के जबरदस्त बल्लेबाज़ी प्रदर्शन ने न केवल उन्हें वैश्विक सुर्खियाँ दिलाईं, बल्कि विश्व क्रिकेट में नेपाल के बढ़ते दबदबे को भी दर्शाया। ऐरी की उपलब्धि अब क्रिकेट के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। उनका निडर रवैया और दबाव में संयमित रहने की क्षमता टी20 बल्लेबाजी के नए युग को दर्शाती है, जहां सीमाओं को लगातार नए सिरे से परिभाषित किया जा रहा है।
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की वीरता को अपना आदर्श मानने वाले प्रशंसकों के लिए, ऐरी का नौ गेंदों में अर्धशतक इस बात का प्रमाण है कि क्रिकेट लगातार विकसित हो रहा है और नए दिग्गज पैदा कर रहा है जो बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं।
इस कारनामे के और भी हुनरमंद
छह गेंदों पर छह छक्के लगाने के मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच ही नाम शामिल हैं तो दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं में ऐसे कारनामा कर चुके हैं। इनके नाम हैं-
हर्शल गिब्स: इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने 2007 वनडे विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी।
युवराज सिंह: भारतीय दिग्गज ने 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर यह कारनामा करने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज बने।
कीरोन पोलार्ड: इस कैरेबियाई ऑलराउंडर ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में अकिला धनंजया के ओवर में 6 छक्के लगाए।
जसकरण मल्होत्रा: अमेरिकी (यूएसए) टीम के युवा बल्लेबाज ने 2021 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ एक वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की।
दीपेंद्र सिंह ऐरी: नेपाल के इस बल्लेबाज ने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में छह गेंद पर 6 छक्के जड़े।
वहीं, अन्य प्रारूपों में बात करें तो पूर्व भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री ने 1985 में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। जबकि युवा प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर टी20 लीग में यह कारनामा किया।
ये भी पढ़ें- दूसरा वनडे जीतने के लिए गौतम-शुभमन रचेंगे ये बड़ा षड्यंत्र, अब भारत को मात दे पाना ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल