द्रविड़ ने ढूंढ निकाला विराट कोहली का खतरनाक रिप्लेसमेंट, रणजी में शतक ठोका खींचा अगरकर का ध्यान, जल्द देंगे टीम में डेब्यू

author-image
Pankaj Kumar
New Update
himanshu-rana-can-be-best-replacement-of-virat-kohli-in-team-india

Virat Kohli: विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी का रीढ़ माना जाता है. कोहली तीनों ही फॉर्मेट में पिछले एक दशक से ज्यादा समय से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम की सफलता में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) अब 35 साल के हो चुके हैं. उनका करियर अब बहुत लंबा नहीं है ऐसे में टीम इंडिया को एक ऐसे बल्लेबाज की जरुरत है जो उनके बाद टीम में उनकी कमी पूरी कर सके. रणजी ट्रॉफी में एक ऐसा बल्लेबाज मिला है जो उन्हें रिप्लेस करने की क्षमता रखता है.

रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचाया कोहराम

Himanshu Rana Himanshu Rana

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy)  में मणिपुर और हरियाणा के बीच मैच खेला जा रहा है. हरियाणा की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु राणा (Himanshu Rana) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली है और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है. खबर लिखे जाने तक राणा ने 229 गेंदों में 24 चौके लगाते हुए 172 रन बल्लेबाजी कर रहे थे. राणा की इस बड़ी ने सबका ध्यान उनकी ओर खींचा है.

क्यों बन सकते हैं Virat Kohli के विकल्प?

Himanshu Rana Himanshu Rana

विराट कोहली (Virat Kohli) 3 नंबर पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. वे वनडे में नंबर 3 पर खेलते हैं. सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया में एंट्री से पहले वे टी 20 में भी 3 नंबर पर ही बल्लेबाजी करते थे. विराट का इस नंबर पर बेहतरीन रिकॉर्ड है. हिमांशु राणा (Himanshu Rana) ने भी तीसरे नंबर पर खेलते हुए ही ये शतकीय पारी खेली है. उन्होंने क्रीज पर रुकने और बड़ी पारी खेलने का कोहली वाला जज्बा दिखाया है. यही वजह है कि उन्हें कोहली का विकल्प माना जा सकता है.

करियर पर एक नजर

Himanshu Rana Himanshu Rana

25 साल से हिमांशु राणा (Himanshu Rana) ने 46 प्रथम श्रेणी मैचों में 5 शतक और 12 अर्धशतक लगाते हुए 2447 रन, 49 लिस्ट ए मैच में 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 1515 रन और 52 टी 20 मैचों में 8 अर्धशतक लगाते हुए 1126 रन बनाए हैं. राणा हरियाणा क्रिकेट टीम की मजबूत कड़ी हैं. बल्लेबाजी के साथ वे गेंदबाजी करते हैं. फर्स्ट क्लास में 5 जबकि लिस्ट ए में वे 1 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का क्रिकेट छोड़ने के बाद चमका सितारा, एक तो है आवाज की दुनिया का जादुगर 

ये भी पढ़ें- विदेश में जिसने बचाई भारत की लाज, उसे ही राहुल द्रविड़ ने कर दिया बर्बाद, भरी जवानी में संन्यास लेने को किया मजबूर

Himanshu Rana Virat Kohli team india Ranji trophy 2024