विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विराट कोहली बना ये 25 साल का खिलाड़ी, 98 की स्ट्राइक रेट से ठोके 116 रन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Himanshu Rana batted like Virat Kohli and scored 116 runs in Vijay Hazare Trophy 2023 Final

Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी अपने आखिरी चरण में पहुँच चुका है. भारतीय घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी के रुप में मशहूर विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का फाइनल इस बार कुछ नयापन लिए होगा. इसकी वजह बनी है हरियाणा क्रिकेट टीम. जी हां...हरियाणा पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुँची है. टीम को फाइनल में पहुँचाने में सबसे अहम रोल एक 25 साल के खिलाड़ी का रहा जिसने सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.

25 साल के खिलाड़ी ने दिखाया Virat Kohli वाला तेवर

Himanshu Rana Himanshu Rana

विराट कोहली (Virat Kohli) की खासियत ये है कि वे अहम मैचों में टीम इंडिया के लिए बड़ी पारियां खेलते हैं. 25 साल के हिमांशु राणा (Himanshu Rana) ने हरियाणा के लिए ऐसी ही पारी खेली. सेमीफाइनल जैसे अहम मैच में 118 गेंदों में 98 की स्ट्राइक रेट से 116 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. हिमांशु की इस पारी के दम पर ही हरियाणा मैच जीतते हुए पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के फाइनल में पहुँच सका.

हरियाणा ने बनाया था विशाल स्कोर

Yuvraj Singh-Himanshu Rana Yuvraj Singh-Himanshu Rana

सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने हिमांशु राणा (Himanshu Rana) विराट कोहली (Virat Kohli) वाली भूमिका निभाई. उन्होंने नाबाद 116 रन के अलावा युवराज सिंह के 65 और सुमीत कुमार के 48 रन की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए और तमिलनाडु को 230 पर समेट कर 63 रन से बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के बाद हरियाणा पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का फाइनल खेलने की हकदार हो गई.

शानदार रहे हैं घरेलू आंकड़े

Himanshu Rana Himanshu Rana

सेमीफाइनल में शतक जड़ते हुए हरियाणा को विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के फाइनल में पहुँचाने वाले हिमांशु राणा का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. इस 25 साल के बल्लेबाज ने 44 प्रथम श्रेणी मैचों में 5 शतक और 11 अर्धशतक जड़ते हुए 2347 रन बनाए हैं. 48 लिस्ट ए मैचों में 4 शतक और 6 अर्धशतक जड़ते हुए 1505 रन और 52 टी 20 मैचों में 8 अर्धशतक जड़ते हुए 1126 रन बनाए हैं. हरियाणा चाहेगी की फाइनल में भी हिमांशु सेमीफाइनल जैसी ही पारी खेलें और टीम को पहली बार चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दें.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में इन 3 भारतीय दिग्गजों के भाई करेंगे डेब्यू, एक के दम पर भारत ने खेला वर्ल्ड कप 2023 फाइनल

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें

Himanshu Rana Virat Kohli Haryana vs Tamil Nadu Vijay Hazare Trophy 2023