ऋषि धवन की कप्तानी में हिमाचल प्रदेश ने कटाया फाइनल का टिकट, जानिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किससे होगी भिड़ंत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Himachal Pradesh

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में मंगलवार को क्वार्टरफाइनल के चार मुकाबले खेले गए. इन चार मुकाबलों के बाद टूर्नामेंट को अपनी अंतिम 4 टीम मिल गई है. पहला सेमीफाइल मुकाबला पंजाब और हिमाचल प्रदेश (Punjab vs Himachal Pradesh) के बीच 3 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब टॉस जीतकर हिमाचल प्रदेश को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया.

Himachal Pradesh की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में पंजाब की 20 ओवरों में 163 रन ही बना सकी. जिसके चलते हिमाचल प्रदेश ने यह मुकाबला 13 रनों से जीतकर सेफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 05 नवंबर को खेला जाएगा.

Himachal Pradesh ने फाइनल में किया क्वालीफाई 

Punjab vs Himachal Pradesh Punjab vs Himachal Pradesh

ईडन गार्डन के मैदान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला सेमीफाइल मुकाबला पंजाब और हिमाचल प्रदेश  के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच ही कड़ी टक्कर देखने को मिली. ऋषि धवन की अगुआई वाली टीम Himachal Pradesh ने पहले बल्लेबाजी में अपना लोहा मनवाया.

पंजाब को 13 रन से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया. जिसमें अहम भूमिका निभाते हुए Sumeet Verma ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं Akash Vasisht ने 43 रनों की पारी खेलकर अहम योगदान दिया.

उसके बाद गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाज के बल्लेबाजों पर पूरी तरह से लगाम कसे रखी. कप्तान ऋषि धवन ने पंजाब के 3 बल्लेबाजों को चलता किया. जबकि मयंक डागर मे 3 विकेट लेकर पंजाब की टीम को बैक फुट पर धकेल दिया.

Himachal Pradesh की फाइनल में इस टीम से होगी भिड़ंत

Syed Mushtaq Ali T20 Trophy Syed Mushtaq Ali T20 Trophy

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2022) का फाइनल मुकाबला 05 नवंबर को खेला जाएगा. इसके लिए पहला फाइनलिस्ट हिमाचल प्रदेश (HP) के रूप में मिल गया. बता दें कि इस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइल मुकाबला Mumbai और Vidarbha के बीच खेला जाना है. इन दोनों टीमों में जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगा. उसे फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश से भिड़ना होगा.

Himachal Pradesh Rishi Dhawan Syed Mushtaq Ali Trophy 2022