28 साल की उम्र में ही इस भारतीय क्रिकेटर की हुई मौत, टीम इंडिया में पसरा मातम, अश्विन समेत इन दिग्गजों ने जताई हैरानी

Published - 14 Jan 2023, 07:44 AM

28 साल की उम्र में ही इस भारतीय क्रिकेटर की हुई मौत, टीम इंडिया में पसरा मातम, अश्विन समेत इन दिग्गज...

Siddharth Sharma: क्रिकेट जगत के लिए साल 2023 की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है. खासकर भारतीय क्रिकेट के लिए. पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत जानलेवा कार एक्सीडेंट का शिकार हुए. वहीं हाल ही में ओडिशा की महिला क्रिकेटर राजश्री ने जंगल में एक पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी. इस दुख से फैंस उबरे भी नहीं थे कि इसी बीच एक और बड़ी खबर ने भारतीय खिलाड़ियों को चौंका दिया है. हिमाचल प्रदेश के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ सिद्धार्थ शर्मा (Siddharth Sharma) का निधन हो गया है.

28 वर्षीय Siddharth Sharma ने दुनिया को कहा अलविदा

Siddharth Sharma dies at age of 28

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश से आने वाले 28 वर्षीय तेज़ तर्रार गेंदबाज़ सिद्धार्थ शर्मा का गुरुवार 12 जनवरी को वडोदरा में देहांत हो गया है. उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से 2 हफ्ते पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सिद्धार्थ (Siddharth Sharma) का अंतिम संस्कार नांगल, पंजाब में शुक्रवार (13 जनवरी) को किया गया है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने भी उनके निधन पर अपना दुःख ज़ाहिर करते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया है.

साथी मयंक डागर ने दिया बड़ा बयान

Mayank Dagar

ऊना के रहने वाले सिद्धार्थ शर्मा (Siddharth Sharma) अपनी टीम के साथ वडोदरा के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए ट्रेवल कर रहे थे. मैच का आगाज़ 3 जनवरी से होना था. लेकिन उससे पहले एक अभ्यास सत्र में सिद्धार्थ ने सांस लेने में परेशानी होने को लेकर शिकायत की थी. जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हिमाचल के लेफ्ट आर्म स्पिनर मयंक डागर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि,

"3 से 6 जनवरी तक हम बड़ौदा के खिलाफ खेले, लेकिन मैच के दौरान भी हम सभी का ध्यान सिद्धार्थ के स्वास्थ्य पर था. हम उनसे मिलने लगातार हॉस्पिटल जा रहे थे. लेकिन हमें अगले मैच के लिए उन्हें अकेला बड़ौदा में छोड़कर जाना पड़ा. उनकी सांस लेने की समस्या लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. हम सभी उनके निधन से बहुत दुखी हैं. सिद्धार्थ हमारी टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे, और सभी के साथ अच्छी तरह से जुड़े हुए थे."

मयंक डागर ही नहीं बल्कि आर अश्विन जैसे भारतीय दिग्गजों ने भी इस युवा खिलाड़ी की मौत पर हैरानी जताई है. बता दें कि सिद्धार्थ ने अपने डोमेस्टिक करियर में कुल 6 प्रथम श्रेणी, 6 लिस्ट ए और एक T20I मुकाबला खेला है. उन्होंने साल 2017 में रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम में जगह डिजर्व करते थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन जय शाह के कार्यकाल में हो रही तगड़ी पॉलिटिक्स के चलते नहीं मिली जगह

Tagged:

Himachal Pradesh Ranji trophy Mayank Dagar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.