Vijay Hazare Trophy 2021-22 के फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) ने तमिलनाडु को करारी शिकस्त दी है. इस शानदार जीत के साथ ही टीम ने बड़ा इतिहास रच दिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खिताब के लिए कड़ी टक्कर हुई थी. इस मैच में हिमाचल ने वीजेडी नियम के आधार पर 11 रनों से बेहतरीन जीत हासिल की है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम ने 49.4 ओवर में 314 रन का लक्ष्य रखा था.
Vijay Hazare Trophy को मिली अपनी चैंपियन टीम
314 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की टीम ने 47.3 ओवर में 299 रन बनाए और आखिर में टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक बेहद खराब रहा. इसके बावजूद भी टीम ने वीजेडी मैथड के आधार पर इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रही. ये पहली बार है जब इस टीम ने किसी घरेलू टूर्नामेंट में जीत हासिल की है. इस जीत में युवा ओपनर बल्लेबाज शुभम अरोड़ा की खास भूमिका रही.
अपने करियर के 8वें लिस्ट ए मैच में उन्होंने 131 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 136 रन की जबरदस्त पारी खेली. शुभम अरोड़ा ने अपनी शतकीय पारी में 13 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का जड़ा. इस मुकाबले में उनका साथ अमित कुमार ने दिया. उन्होंने 74 रन की बेहतरीन पारी खेली. आखिर में कप्तान ऋषि धवन ने 23 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 42 रन जड़े और अपनी टीम को चैंपियन बनाया.
तमिलनाडु जीत के करीब पहुंचकर भी हार गई खिताबी मुकाबला
वहीं तमिलनाडु टीम की बात करें तो विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 116 और बाबा इंद्रजीत ने 80 रनों की पारी खेली. जबकि शाहरुख खान ने 21 गेंद पर 42 रन जड़े. लेकिन, तीनों खिलाड़ियों की इस बेहतरीन पारी पर पानी फिर गया. 315 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की शुरुआत अच्छी हुई थी. प्रशांत चोपड़ा ने शुभम अरोड़ा के साथ मिलकर 50 रन की पार्टनरशिप की.
9वें ओवर में स्पिनर साई किशोर ने प्रशांत चोपड़ा को 21 रन पर पवेलियन भेजकर टीम को पहली सफलता दिलाई. वॉशिंगटन सुंदर ने दिग्विजय रांगी को बिना खाता खोले अपनी शिकार बनाया. निखिल गंगटा भी महज 18 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद शुभम अरोड़ा और अमित कुमार ने चैंपियन टीम की पारी को संवारा. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी हुई. जिसके बाद तमिलनाडु की जीत उम्मीदों पर पानी फिर गया.
ऋषि धवन की कप्तानी में पहली बार टीम बनी चैंपियन
इस दौरान अपराजित ने अमित कुमार का शिकार 74 रन पर किया और तमिलनाडु की मुकाबले में वापसी कराई. हालांकि ये कोशिश भी नाकाम रही. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कप्तान ऋषि धवन ने ताबड़तोड़ 23 गेंदों पर 42 रन बनाकर तमिलनाडु की वापसी पर पानी फेर दिया. इसी दौरान शुभम अरोड़ा ने भी अपने लिस्ट ए करियर का पहला शतक भी जड़ा.
जब मुकाबला रोमांचक स्थिति में पहुंचा और हिमाचल को जीतने के लिए 15 गेंदों पर 16 रन चाहिए थे उसी दौरान खराब रोशनी की वजह से खेल रूक गया. अंत में वीजेडी नियम के आधार पर फैसला हुआ और ऋषि धवन की कप्तानी वाली टीम को चैंपियन घोषित कर दिया गया.