भारतीय टीम ने टी20 में बनाया वनडे क्रिकेट जैसा विशाल स्कोर, ठोक डाले इतने रन, जानकर नहीं होगा यकीन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
highest team india total in syed mushtaq ali history 275 for 6 from 20 overs scored against andhra pradesh

Team India: भारत में एक तरफ 50 ओवरों का विश्व कप 2023 खेला जा रहा है. दूसकी तरफ 16 अक्टूबर से भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) की शुरुआत हो चुकी है. यह टूर्नामेंट टी20 प्रारुप में खेला जाता है. जिसमें राज्य की टीमें हिस्सा लेती है. टीम इंडिया (Team India) टी20 क्रिकेट में बड़े-बड़े स्कोर करने में माहिर हैं. भारत ने इंदौर में साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 260 रनों का स्कोर खड़ा था. जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर था. लेकिन सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब की टीम ने टीम इंडिया को पीछे छोड़ दिया और आंध्रा के खिलाफ  इतना स्कोर खड़ा कर दिया.

Team India ने टी20 क्रिकेट में रच डाला इतिहास

Watch Andhra Vs Punjab - Anmolpreet's 87 Vs Andhra Video Online(HD) On JioCinema

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023

राज्य की टीमें सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में टीम इंडिया (Team India) की राह पर निकल चुकी है. ग्रुप-में 17 अक्टूबर को आध्रा और पंजाब (Andhra vs Punjab) का आमना सामना हुआ. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया.

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए. इस दौरान इस मैच में 22 छक्के और 21 चौके देखने को मिले. ऐसा सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार हुआ. जब इतने रन बने हो, इससे पहले किसी टीम ने इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया था.

अभिषेक शर्मा ने खेली शतकीय पारी

publive-image Abhishek Sharma

पंजाब टीम की कमान मनदीप सिंह के हाथों में है. वह इस टीम के कप्तान हैं. उनकी टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कमाल कर दिया. उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 51 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 9 छक्के देखने को मिले.

जबकि अनमोलप्रीत सिंह ने तो 300 से ऊपर के स्टाइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों के सर्दी में पसीने छुटा दिए. अनमोलप्रीत ने कुल 26 गेंद खेली. जिसमें 6 चौके और 9 छक्के मदद से 89 रन कूट दिए. इन दोनों खिलाड़ियों की पारी के दम पर पंजाब सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी की हिस्ट्री में 275 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर सकीं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 के बीच ये खूंखार खिलाड़ी लौट रहा है अपने देश, टेंशन में बाबर आजम

indian cricket team Syed Mushtaq Ali Trophy 2023