IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन की शुरुआत अगले साल अप्रैल में होने जा रही है. जहां फैंस को विश्व कप के बाद रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. इस टूर्नामेंट से पहले 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होने जा रहा है. जिसमें फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटा सकती है. हम आपको इस लेख में ऐसे 3 धाकड़ प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों के बीच मारी-मारी देखने को मिल सकती है. चूंकि यह तीनों खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं उन 3 धुरंधरों के बारे में...
1. शार्दुल ठाकुर
शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी KKR ने IPL 2024 से पहले ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर को रिलीज कर दिया है. शार्दुल ठाकुर को कोलकाता ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल से 10 करोड़ 75 लख रुपए में ट्रेड किया था. हालांकि पिछले सीजन में शार्दुल का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक तोड़ा फिका रहा. उन्होंने 11 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए. जबकि बल्ले से 113 रनों का ही योगदान दें सकें.
मगर उन्होंने 2021 जबरदस्त प्रदर्शन किया था. ठाकुर ने 21 विकेट चटकाए थे. कोई भी टीम उन्हें नजर अंदाज नहीं कर सकती. वह कभी अपने प्रदर्शन के दम मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने यह कारनामा आईपीएल में कई बार किया हुआ है. जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए पानी की तरह पैसा बहा सकती है.
2. कार्तिक त्यागी
SRH ने शानदार घातक गेंदबाज कार्तिक त्यागी को रिलीज कर आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले अन्य फ्रेंचाइजी को बड़ा तोहफा दें दिया है. क्योंकि युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. कार्तिक लगातार 150KMPH प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं. पिछले सीजनमें हैदराबाद ने इस प्लेयर को 4 करोड़ में खरीदा था.
कार्तिक त्यागी पिछले सीजन ने हैदराबाद ने ज्यादा मौके नहीं दिए और बेंच पर बिठाकर रखा. जिसकी वजह यह युवा खिलाड़ी लय नहीं प्राप्त नहीं कर पाया और 3 मैचों में 1 विकेट ही अपने नाम कर सका. मगर उनका मौजूदा फॉर्म काफी अच्छा है. कार्तिक त्यागी ने विजय हजारे ट्रॉफी में घातक गेंदबाजी करते हुए 2 मैचों में 6 विकेट लिए. बता दें उन्होंने IPL में कुल 19 मैच खेले हैं. जिसमें 15 विकेट अपने नाम करने में सफल रहें.
3. शिवम मावी
इस लिस्ट में तीसरा नाम तेज गेंदबाज शिवम मावी का है. IPL 2024 की नीलामी में फ्रेंचाइजी की इस युवा पर नजर रहेंगी. क्योंकि पिछले सीजन में 6 करोड़ में खरीदने वाली GT ने उन्हें आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया है. हार्दिक की कप्तानी में उन्हें 2023 में 1 भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
आईपीएल में शिवम अब तक 32 मुकाबले खेलने के बाद 31.40 के औसत से कुल 30 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. मावी अब तक 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17.57 के औसत से 6 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी मिनी नीलामी में शिवम मावी पर भी पैसों लुटा सकती है. क्योंकि उन्होंने भारती कंडीशन पर में काफी गेंदबाजी की है. जिसका फायदा उन्हें आईपीएल में मिल सकता है
यह भी पढ़ें: इस वजह से रोहित शर्मा के आगे-पीछे घूम रहे हैं BCCI अधिकारी, आकाश चोपड़ा ने किया कड़वा खुलासा