IND vs AUS: सिर्फ 13 रन बनाकर इतिहास रच देंगे चेतेश्वर पुजारा, तोड़ेंगे एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Cheteshwar Pujara - IND vs AUS: सिर्फ 13 रन बनाकर इतिहास रच देंगे चेतेश्वर पुजारा, तोड़ेंगे एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज के टीम इंडिया को 2 और ऑस्ट्रेलिया 1 मुकाबला अपने नाम कर चुकी है. यह सीरीज फिलहाल 2-1 से बनी हुई है. अगर भारत इस मुकाबले को जीतने में सफल होता है तो 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लेगा. हारने पर 2-2 से बराबरी पर छुट जाएगी. वहीं इस टेस्ट से पहले टीम इडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 13 रन बनाकर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोंड़े और यह खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

Cheteshwar Pujara 13 बनाते ही धोनी को छोड़ देंगे पीछे

Cheteshwar Pujara - Team India

इस सीरीज का आखिरी मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला जाएगा. इस मैदान में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ के पास है जिन्होंने यहां पर 7 मैच में 771 रन बनाए है.  जबकि इस लिस्ट में छठे नंबर पर टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जिन्होंने 5 मैच में 276 रन बनाए हैं,

वहीं अब इस मैदान पर टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया की रीढ़ कहे जाने वाले तेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के नाम जुड़ने जा रहा है. इस चौथे टेस्ट में मात्र 13 रन बनाते ही माही (MS Dhoni) को पीछे छोड़ देंगे. बता दे कि पुजारा के इस समय 3 मैच में ही 264 रन है. ऐसे में वे अगर 13 रन बनाते ही धोनी से आगे निकल जाएंगे.

अहमदाबाद के मैदान पर इन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

1. राहुल द्रविड़ – 771 रन
2.सचिन तेंदुलकर – 642 रन
3.वीवीएस लक्ष्मण – 574 रन
4.वीरेंद्र सहवाग – 492 रन
5.सौरव गांगुली – 411 रन
6.जयवर्धने – 332 रन
7. एम एस धोनी- 276 रन
8. चेतेश्वर पुजारा – 264 रन

चौथे टेस्ट में पुजारा से होगी बड़ी पारी की उम्मीद

Cheteshwar Pujara

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में होने वाले टेस्ट मैच पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं. क्योंकि वहीं एक मात्र खिलाड़ी है जो इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों का डटकर सामना किया है. इस सीरीज़ में पुजारा ने अभी तक 7, 0, 31, 1, 59 रनों की पारी खेली है. ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड देखें तो काफी बेहतर रहा है. उन्होंने अभी तक 23 मैच की 42 पारियों में 1991 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 51.05 का रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा 5 शतक और 11 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

यह भी पढ़े: WPL 2023: विदेशी महिला खिलाड़ियों पर चढ़ा होली का खुमार, रंग-गुलाल उड़ाते हुए देसी स्टाइल में लगाए ठुमके, यहां देखें –

MS Dhoni cheteshwar pujara AHMEDABAD Narendra Modi Stadium