Virat Kohli के बचपन के फेवरेट क्रिकेटर ने ही तोड़ दिया उनका दिल, तकनीकि रूप से रोहित शर्मा को बताया उनसे बेहतर

Published - 15 May 2025, 02:12 PM | Updated - 24 Jul 2025, 08:36 AM

Herschelle Gibbs,  Rohit sharma,  Virat Kohli

Virat Kohli: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके संन्यास पर दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और किंग कोहली के पसंदीदा खिलाड़ी हर्शल गिब्स ने भी अपनी राय दी। लेकिन उन्होंने ऐसा बयान दिया जो कोहली और उनके चाहने वालों को बिल्कुल पसंद नहीं आने वाला है। क्योंकि वह कोहली के बचपन के पसंदीदा खिलाड़ी हैं। अब सबसे पहले जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है...?

हर्शल गिब्स ने Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान

Virat Kohli Retirement And Lost Chance To Make 10 Thousand Run In Test

दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बेबाक बयान दिया है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज को मौजूदा पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले कोहली से तकनीकी तौर पर अधिक सक्षम बताया।

Virat Kohli को तकनीकी तौर पर कमजोर बताते हुए गिब्स ने दिया ऐसा बयान

एक्स पर एक यूजर ने हर्शल गिब्स से पूछा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) में से तकनीकी तौर पर कौन बेहतर है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने कहा, "रोहित हमेशा से ही तकनीकी रूप से विराट से बेहतर रहे हैं, लेकिन विराट की हावी होने की इच्छा, खासकर सफेद गेंद के प्रारूप में, दोनों बल्लेबाजों के बीच एक बड़ा अंतर है।"

इसके अलावा हर्शल गिब्स ने आगे कहा: "क्या आपने कभी रोहित को चौथे या पांचवें स्टंप पर गेंदों का बचाव करते देखा है? विराट ऐसा करते हुए कितनी बार आउट हुए हैं? रोहित निश्चित रूप से तकनीकी रूप से विराट से बेहतर हैं।"

हर्शल Virat Kohli के पसंदीदा खिलाड़ी

आपको बता दें कि हर्शल गिब्स विराट कोहली (Virat Kohli) के पसंदीदा खिलाड़ी हैं। कोहली ने खुद अपने डेब्यू के समय इस बात को स्वीकार किया था। ऐसे में हो सकता है कि कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बयान पसंद न आए। गौरतलब है कि विराट और रोहित के बीच अक्सर तुलना होती रहती है।

दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। यह संन्यास तब लिया गया जब भारत को कुछ दिनों बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल है कि दोनों दिग्गजों की जगह कौन लेगा।


ये भी पढिए : Virat Kohli की जगह कौन होगा टेस्ट क्रिकेट में नया किंग

ये भी पढिए : विराट-रोहित के संन्यास पर भावुक हो गए Shikhar Dhawan

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Rohit Sharma Herschelle Gibbs
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर