इधर रोहित शर्मा को ODI टीम से बाहर करने की आई खबर, उधर दिग्गज खिलाड़ी ने कर दी संन्यास की अधिकारिक घोषणा

Published - 11 Aug 2025, 04:42 PM | Updated - 11 Aug 2025, 05:01 PM

इधर Rohit Sharma को ODI टीम से बाहर करने की आई खबर, उधर दिग्गज खिलाड़ी ने कर दी संन्यास की अधिकारिक घोषणा

Rohit Sharma: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक रिपोर्ट्स सामने आई है. उन्हें साल 2027 में खेले जाने वाने वाले वनडे विश्व कप 2027 की योजना से बाहर रखा जा सकता है. जबकि टेस्ट और टी20 प्रारूप से संन्यास लेने वाले हिटमैन वनडे प्रारूप को भी अलविदा कह सकते हैं.

दरअसल, अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया में होने वाली 3 मैचों की एकदिवसीय (ODI Series) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आखिरी हो सकती है. बीसीसीआई उन्हें टीम से बाहर निकालने के पूरा बंदोबस्त कर चुका है. वहीं दूसरी ओर एक दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी .

वनडे प्रारूप से Rohit Sharma किया जा सकता है बाहर

भारत ने साल 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टी20 विश्व कप अपने नाम कियाय वहीं इस साल टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम की. इसके बाद अब साल 2027 में वनडे विश्व कप खेला जाना है. जिसमें कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को देखा जा रहा है. मगर इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय कप्तान उनको लेकर एक निराश कर देने वाली खबर सामने आई है.

रिपोर्ट्स के अनुसार हिटमैन (Rohit Sharma) आगामी वनडे विश्व कप में भातीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. भारतीय कप्तान अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया में होने वाली 3 मैचों की करियर की आखिरी सीरीज साबित हो सकती है. इस सीरीज के बाद वह वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर रोहित 2027 तक वनडे खेलना चाहते हैं, तो उन्हें डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में भी खेलना होगा. बोर्ड रोहित को लंबे समय तक क्रिकेट से दूर नहीं रख सकते हैं.

एशिया कप 2025 से एक महीने पहले स्टार ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, 30 की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

इस खिलाड़ी ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे से बाहर किए जाने खबरे शांत नहीं हुई, उधर दूसरी ओर एक खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. दरअसल ये खबर न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर थैमसिन न्यूटन (Thamsyn Newton) से जुड़ी है.

उन्होंने महज 30 साल की उम्र इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह 2016टी20 विश्व कप और 2017 वनडे विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थीं, लेकिन उनके एक फैसले के बाद क्रिकेटिंग करियर पर पूर्णविराम लग गया है.

Thamsyn Newton का इंटरनेशनल करियर

थैमसिन न्यूटन (Thamsyn Newton) ने न्यूजीलैंड के लिए वनडे और टी20 में क्रिकेट खेला है. उन्होंने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ पहले डेब्यू मैच खेला. जबकि आखिरी बार साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. पिछले साल से इस प्रारूप में कीवी टीम का हिस्सा नहीं है. बता दें उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए टी20 प्रारूप में 15 मुकाबले खेले, जिसमें 9 विकेट हासिल किए और 22 रन बनाए.

वहीं वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें स्थायी रूप से टीम में मौका नहीं मिला. टीम से अंदर-बाहर होती रही है. इसलिए थैमसिन न्यूटन (Thamsyn Newton) वनडे क्रिकेट के 10 मैचों उन्होंने कुल 11 विकेट अपने खाते में जोड़े. जबकि 57 रन अपने खाते में ही जोड़ सके.

वर्ल्ड कप 2027 से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, रोहित शर्मा के वनडे रिटायरमेंट पर हुआ बड़ा खुलासा

Tagged:

Rohit Sharma bcci Asia Cup 2025 Thamsyn Newton Thamsyn Newton Retirement
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

रोहित शर्मा ने टी20 और टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले लिया है.

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर थैमसिन न्यूटन (Thamsyn Newton) ने 10 अगस्त 2025 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.