Virat Kohli: राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2023 का 65 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में बैंगलोर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुँचने की अपनी उम्मीदे बरकरार रखी हैं. बैंगलोर की जीत के हीरो रहे विराट कोहली जिन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए आरसीबी की जीत का मार्ग प्रशस्त किया. शतक लगाकर आरसीबी को मैच जीताने वाले विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. आईए देखते हैं प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लेते हुए विराट कोहली ने क्या कहा?
प्लेयर ऑफ द मैच बन क्या बोले विराट?
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लेते हुए विराट ने WTC फाइनल को ध्यान में रखकर बयान दिया है. उन्होंने साफ किया कि अब उनका अगला लक्ष्य 7 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को जिताना है. विराट ने इस संदर्भ में कहा,
"हमें आईपीएल के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलना है. हमें अपनी तकनीक पर खरा उतरना होगा. जब मैं एक महत्वपूर्ण मैच में प्रभाव डालता हूँ तो इससे मुझे और टीम को आत्मविश्वास मिलता है."SRH ने अच्छा लक्ष्य दिया था. हम एक ठोस शुरुआत चाहते थे. हां.. बिना विकेट 172 बना लेंगे इसकी उम्मीद नहीं थी. फाफ और मैंने सीजन में अच्छा खेला है.
मेरा इरादा पहली गेंद से गेंदबाजों को अटैक करना था. SRH के खिलाफ पिछले मैचों में मैं बड़ा स्कोर नहीं बना सका था इसलिए दबाव भी था. ये सही समय था अच्छी पारी के लिए. यह मेरा छठा आईपीएल शतक है. मैंने लंबे समय से चेज करते हुए मैच जीते हैं ये उन मैचों जैसा ही था.
फाफ के साथ दोस्ती पर विराट कोहली ने दिया मजेदार बयान
विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस इस साल एक जोड़ी के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, वहीं इस सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी भी इसी मैच में आए। फाफ के साथ अपने तालमेल पर विराट ने कहा,
फाफ के साथ अच्छी साझेदारी का राज टैटू है (हंसते हुए). इस सीजन में हमने साथ में लगभग 900 रन बनाए हैं. फाफ के साथ खेलना वैसे ही है जैसे एबी के साथ खेलना. हमारे बीच खेल को चलाने की समझ है. हैदराबाद की जनता ने भी हमारा काफी समर्थन किया. यह अपने घर में खेलने जैसा था.
विराट ने जड़ा छठा शतक
विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर छक्का जड़ते हुए अपने IPL करियर का छठा शतक जड़ा. 62 गेंदों पर अपना शतक पूरा करने वाले कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. कोहली के साथ फाफ डु प्लेसिस ने भी 71 रनों की बेजोड़ पारी खेली.
ऐसा रहा मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन की बेहतरीन शतकीय पारी (104 रन) की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे. बैंगलोर ने 19.2 ओवरों में 2 विकेट 187 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीता. कोहली के 100 रन के अलावा फाफ डु प्लेसिस ने भी 71 रन की पारी खेली.