11 तारीख से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया कुछ ऐसी, रोहित (कप्तान), चक्रवर्ती, हर्षित, पराग....

Published - 28 Sep 2025, 08:23 AM | Updated - 28 Sep 2025, 08:45 AM

Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2025 के फाइनल में जहा उसका मुक़ाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड को खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी हैं। न्यूज़ीलैंड टीम भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और जिसकी कमान रोहित शर्मा के हाथो में होगी।

जबकि कुछ नए और युवा खिलाड़ियों को भी टीम में मौका मिला है। चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप 2027 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए अनुभव और युवाओं का अच्छा संतुलन बनाने की कोशिश की है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में हो सकती है न्यूजीलैंड सीरीज

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज में भी टीम की अगुवाई करेंगे। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने पिछले कुछ समय में वनडे फॉर्मेट में लगातार अच्छे नतीजे दिए हैं। हिटमैन के साथ सीनियर खिलाड़ियों में विराट कोहली और केएल राहुल भी स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं।

इन अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी से टीम की बल्लेबाज़ी लाइनअप मजबूत नज़र आती है। कोच गौतम गंभीर और चयन समिति ने साफ कर दिया है कि वर्ल्ड कप से पहले भारत किसी भी तरह का प्रयोग नहीं करना चाहता। इसलिए कोर ग्रुप वही रखा गया है, जिसमें शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या जैसे नाम शामिल हैं।

चक्रवर्ती और हर्षित को मिल सकता है मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में ही होने वाली इस सीरीज में वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को भी शामिल किया जा सकता है। रहस्यमयी स्पिनर चक्रवर्ती को लंबे समय बाद वनडे टीम में मौका एंट्री मिल सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और घरेलू टूर्नामेंट्स में उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की थी। उनकी गेंदों को पढ़ना बल्लेबाज़ों के लिए आसान नहीं होता और यही वजह है कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ चुना जा सकता है।

दूसरी ओर तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को भी टीम इंडिया (Team India) की वनडे टीम में जगह दी जा सकती है। वह लगातार 140+ की गति से गेंदबाज़ी करने वाले युवा पेसर हैं और डेथ ओवरों में प्रभावी साबित हो सकते हैं। चयनकर्ता ने उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने की उम्मीद से इस सीरीज में आजमा सकते हैं।

रियान पराग और इन युवा खिलाड़ियों को भी किया जा सकता है शामिल

रियान पराग को भी इस वनडे स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। बल्ले से ताबड़तोड़ रन बनाना और गेंद से विकेट चटकाना उनकी खासियत है। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि पराग भविष्य में भारत के लिए एक स्थायी ऑलराउंडर बन सकते हैं। हाल ही में उन्हें घर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले वनडे स्क्वॉड में भी शामिल किया गया है।

इसके अलावा टीम में यशस्वी जायसवाल और वाशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों की भी जगह पक्की मानी जा रही है। यह खिलाड़ी पिछले कुछ सीरीज में भले ही बड़े प्रदर्शन न कर पाए हों, लेकिन उनके अंदर मैच का रूख पलटने की क्षमता है और यही कारण है कि सेलेक्टर्स उन्हें एक और मौका दे सकते हैं।

Team India का गेंदबाज़ी यूनिट हुआ और मजबूत

टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाज़ी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे सीनियर तेज़ गेंदबाज़ टीम में बने हुए हैं। इनके अलावा अर्शदीप सिंह को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ उतारा जा सकता है, जो डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। स्पिन विभाग में चक्रवर्ती के साथ अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। यह संयोजन टीम इंडिया को मजबूत संतुलन देता है।

वर्ल्ड कप से पहले चयनकर्ता चाहते हैं कि टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाज़ी यूनिट को हर परिस्थिति में आज़माया जाए। न्यूजीलैंड जैसी मज़बूत टीम के खिलाफ यह सीरीज भारतीय गेंदबाज़ों की क्षमता की असली परीक्षा होगी।

तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने भारत दौरा करेगी न्यूज़ीलैंड की टीम

न्यूज़ीलैंड की टीम अगले साल जनवरी 2026 में भारत का दौरा करेगी जहां उसे तीन वनडे और पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं। वनडे सीरीज का आगाज़ 11 जनवरी से होगा और अगले साल 2027 के वनडे विश्वकप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम साबित होने वाली हैं।

वनडे सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा

नोट: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का ऐलान अभी नहीं किया गया है और न ही इस सीरीज के लिए टीम कॉम्बिनेशन को लेकर बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने कोई हिंट दिया है। उपरोक्त लेखक ने यह दल हालिया समय में खिलाड़ियों के प्रदर्शन और स्थितियों को देखते हुए तैयार किया है।

ये भी पढ़े : सूर्य (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), कुलदीप, अर्शदीप.... 9 तारीख से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए टीम आई सामने, 16 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

Virat Kohli IND vs NZ team india Rohit Sharma cricket news INDIA VS NEW ZEALAND

11 जनवरी 2026 से न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3 ODI सीरीज़ होगी।