इधर CSK ने दर्ज की जीत, उधर PSL 2025 में इस बल्लेबाज ने मचाया हाहाकार, चौथा टी20 शतक ठोक बना सुपरस्टार

Published - 15 Apr 2025, 07:11 AM

Sahibzada Farhan , PSL 2025 , Peshawar Zalmi , Islamabad United

PSL 2025: भारत में इस समय IPL 2025 का रोमांच चरम पर है। हर दिन हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं। अब इसकी धूम पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी पहुंच गई है। इस समय PSL 2025 के मैच देखने को मिल रहे हैं। पाकिस्तान की लीग में एक बल्लेबाज ने चौथा शतक ठोककर सबको चौंका दिया है। यह शतक भी तेज गति से देखने को मिला है। अब यह बल्लेबाज कौन है, इसकी पारी कैसी रही। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं

PSL 2025 में इस बल्लेबाज का कहर

 Sahibzada Farhan , PSL 2025 , Peshawar Zalmi , Islamabad United

दरअसल, PSL में बाबर आजम की पेशावर जाल्मी का मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड से हुआ। इस मैच में इस्लामाबाद ने 102 रनों से जीत दर्ज की। मैच को जिताने में सबसे बड़ी भूमिका साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने निभाई। उन्होंने पेशावर जाल्मी के खिलाफ महज 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उनकी कुल पारी 52 गेंदों की थी, जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 13 चौकों की मदद से 203.84 के स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए। हैरान करने वाली बात यह है कि यह पारी सिर्फ एक बार नहीं आई। बल्कि इसे तीन बार और देखा गया है।

साहिबजादा फरहान ने PSL 2025 में चौथा टी20 शतक लगाया

पेशावर जाल्मी के खिलाफ यह साहिबजादा फरहान का चौथा शतक था। उन्होंने ये चार शतक सिर्फ 9 पारियों में लगाए। इस शतक के साथ फरहान ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। वह एक साल में चार टी20 शतक लगाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए। फरहान ने इस मामले में भारत के विराट कोहली, शुभमन गिल, इंग्लैंड के जोस बटलर और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल की बराबरी कर ली है। उनके नाम एक साल में 4 टी20 शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।

पूरे मैच का यही हाल रहा

अगर इस पीएसएल मैच (PSL 2025) की बात करें तो इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान की बदौलत 243 रन बनाए। जवाब में कराची किंग्स पूरे 20 ओवर तक मैदान पर टिक नहीं पाई और 141 रन पर ऑल आउट हो गई। मोहम्मद हैरिस ने 87 रनों की पारी जरूर खेली। लेकिन वे जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए।

ये भी पढिए: पंजाब किंग्स को मैच से चंद घंटे पहले लगा 440 वोल्ट का झटका, मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होकर पूरे सीजन से हुआ बाहर

Tagged:

IPL 2025 LSG vs CSK PSL 2025 Peshawar Zalmi Islamabad United
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.