वीडियो: 36.4 ओवर में भुवी ने डाली 2018 की सर्वश्रेष्ठ गेंद डिविलियर्स रह गये हक्के-बक्के, देख आप भी रह जायेंगे हैरान

Published - 25 Jan 2018, 04:00 PM

खिलाड़ी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैंचो की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल,यानि 24 जनवरी को जोहांन्सबर्ग के क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो चुका है।

खबर लिखे जाने तक,साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। वहीं टीम इण्डिया ने अपनी पहली पारी में मात्र 187 रन बनाकर ढेर हो गई थी।

जब बल्लेबाज डीविलियर्स को छकाती हुई गेंद ने उड़ा दिया गिल्लियां

मैच के दौरान उस वक्त एक हैरान कर देने वाला वाक्या घटा,जब साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एवी डीविलियर्स क्लीन बोल्ड हुए।

36.4 ओवर के दौरान जब भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एवी डीविलियर्स को गेंद डाली,अंदर की ओर आती हुई गेंद को खेलने से पूरी तरह से बल्लेबाज चूक गए और गेंद जाकर गिल्लियों में जा लगी और इस तरह टीम इण्डिया को एवी डीविलियर्स के रूप में चौथा विकेट हासिल हो गया।

जिस वक्त साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एवी डीविलियर्स क्लीन बोल्ड हुए,उस वक्त उनका स्कोर मात्र 5 रन था।

देखे भुवी द्वारा फेंकी गयी अब तक की सबसे खतरनाक गेंद

https://twitter.com/rohitpandeyee/status/956485066053402625

एक बार फिर फिसड्डी साबित हुई टीम इण्डिया

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इण्डिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 8 और के एल राहुल बगैर खाता खोले आउट होकर चलते बने। टीम इण्डिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान विराट कोहली ने बनाया,जिन्होंने 106 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली,वहीं पुजारा ने भी 50 रनों का योगदान टीम इण्डिया के स्कोर कार्ड में दिया।