IPL 2025: आईपीएल (IPL) फ्रेंचाईजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। हाल ही में DC ने रिकी पोंटिंग को टीम से रिलीज किया था। जिसके बाद उन्हें पंबाज किंग्स का हेड कोच नियुक्त कर दिया गया था। पोटिंग को कोच के पद से हटाने के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने नए हेड कोच की नियुक्ति कर दी है। इसके अलावा डीसी ने अपने क्रिकेट निदेशक के पद में भी बड़ा बदलाव किया है।
यह भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड के खिलाफ Mohammed Siraj ने रच दिया इतिहास, किया ऐसा कारनामा जो रोहित-विराट भी नहीं कर पाए
ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी बना Delhi Capitals का नया कोच
पूर्व भारतीय बल्लेबाज हेमंग बदानी (Hemang Badani) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का नया हेड कोच बनाया गया है। उनसे पहले रिकी पोंटिंग (Ricky ponting) 2018 से दिल्ली की टीम में कोच की भूमिका निभा रहे थे। लेकिन उनके कार्यकाल में दिल्ली कैपिटल्स एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई।
जिसके बाद मैनेजमेंट की तरफ से कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया गया। इसके अलावा DC ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वेणुगोपाल रॉव को क्रिकेट निदेशक बनाया है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) के स्थान पर पदभार संभाला है। दोनों पदों पर नियुक्ति आने वाले सीजन को मद्देनजर रखते हुए की गई है।
कौन है Hemang Badani?
तमिलनाडु के पूर्व कप्तान हेमंग बदानी ने भारत के लिए 4 टेस्ट और 40 वनडे खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 94 और वनडे में 867 रन दर्ज हैं। इसके अलावा बतौर कोच, उनका करियर काफी शानदार रहा है। शुरुआती कुछ वर्षों में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम का हिस्सा रहने के बाद, बदानी चेपॉक सुपर गिलीज़ में मुख्य कोच थे, जिन्होंने तीन टीएनपीएल खिताब जीते हैं।
बदानी को विदेशी टी20 लीग में कोचिंग का भी अनुभव है, वह 2023 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ सहायक कोच थे और उन्होंने अपने पहले ही सीजन में एसए20 का खिताब जीता था। अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भी उन पर दांव खेल ट्रॉफी जीतने की तैयारी में जुट गई है।
इन खिलाड़ियों के रिटेन कर सकती है Delhi Capitals
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बोर्ड को देनी हैं। इसके लिए डीसी ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। रिपोर्ट्स की माने तो डीसी 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। जिसमें ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कुलदीप यादाव (Kuldeep Yadav) का नाम शामिल है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षर पटेल (Axar Patel) को अगले सीजन के लिए पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का कप्तान भी बनाया जा सकता है।