बांग्लादेश में जारी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के मैच में तो धूम मच ही रही है. उसके बाद खिलाड़ियों के प्रेक्टिस सेशन के दौरान भी कल रविवार को कूछ अजीब घटनाएं घटते हुए पाया गया. दरअसल जब टूर्नामेंट की टीम मिनिस्टर ग्रुप ढाका (Minister Group Dhaka) के प्लेयर्स चट्टग्राम के एमए अजीज स्टेडियम (MA Ajij Stadium) में प्रैक्टिस कर रहे थे. तभी अचानक से एक हेलीकॉप्टर के उतरने से खिलाड़ियों के बीच में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.
हेलीकॉप्टर के लैंडिंग से हैरान दिखे खिलाड़ी
चट्टग्राम के एमए अजीज स्टेडियम में BPL में हिस्सा ले रही टीम मिनिस्टर ग्रुप ढाका के खिलाड़ियों का अभ्यास सत्र चल रहा था. जिसमें आंद्रे रसेल (Andre Russell), तमीम इकबाल (Tamim Iqbal), मशर्फे बिन मोर्तजा (Mashrafe Bin Murtaza), मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) जैसे बड़े नाम शामिल थे.
तभी अचानक दोपहर के 1:40 बजे अचानक एक हेलीकाप्टर की लैंडिंग खिलाड़ियों के बिलकुल पास आकर हुई. सभी खिलाड़ी मैदान पर अचानक से हुई हेलीकॉप्टर लैंडिंग की घटना से हैरान दिखे और अपनी सुरक्षा तथा खुद को धुल-कणों से बचाने के लिए भागते नजर आए. हालाँकि मैदान पर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की घटनाएं पहले भी देखी जा चूकी है.
इमरजेंसी लैंडिंग की नहीं थी जानकारी
बताया जा रहा है कि लैंड हुए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल एयर इम्बुलेंस के तौर पर किया जा रहा था. उसने अपनी इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी जिले के कमिश्नर और जिले के स्पोर्ट्स एसोसिएशन को दे दिया था. लेकिन, बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के आयोजकों और मिनिस्टर ग्रुप ढाका की फ्रेंचाइजी को इसकी कोई जानकारी नहीं थी. हैरानी की बात ये है कि स्टेडियम में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग बिलकुल पास में जाकर हुई.
हेलीकॉप्टर को स्टेडियम में उतरने की इजाजत मिली थी: शहाबुद्दीन शमीम
घटना की पूरी जानकारी होने तक खिलाड़ियों के बीच में दहशत का माहौल बना रहा. चट्टग्राम के DSA जनरल सेक्रेटरी शहाबुद्दीन शमीम ने बाद में इस मामले को लेकर पूरी सफाई दी. उन्होंने कहा,
हेलीकॉप्टर को स्टेडियम में उतरने की इजाजत मिली थी. हमें घटना के पहले ही इसकी सूचना मिली थी. लिहाजा हम क्रिकेट बोर्ड (BPL) और ढाका टीम को इसकी जानकारी नहीं दे सके. लैंडिंग स्टेडियम के पूर्वी कॉर्नर के खाली एरिया में होनी थी, पर हेलीकॉप्टर पश्चिमी कॉर्नर पर उतरा, जहां खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे थे. यही वजह रही कि अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल पैदा हो गया.