IPL 2023 Auction: राजस्थान रॉयल्स से निकाले गए हेनरिक क्लासेन की ऑक्शन में खुली किस्मत, इस टीम ने खेला करोड़ों का दांव

Published - 23 Dec 2022, 10:57 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:14 AM

IPL 2023 Auction: राजस्थान रॉयल्स से निकाले गए हेनरिक क्लासेन की ऑक्शन में खुली किस्मत, इस टीम ने खे...
Heinrich Klaasen: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन आज यानि 23 दिसंबर को कोची में किया जा रहा है. जिसमें एक के बाद एक खिलाड़ियों पर बोली लगती हुई नज़र आ रही है. वहीं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन को भी उनकी नई फ्रेंचाइजी मिल गई है. क्लासेन ने 1 करोड़ रूपये के बेस प्राइस के साथ अपना नाम आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में दर्ज करवाया था. जिसके बाद अब उन्हें (Heinrich Klaasen) सनराइज़र्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

Heinrich Klaasen को सनराइज़र्स हैदराबाद ने जोड़ा अपने साथ

 Heinrich Klaasen

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) आईपीएल में अब तक सिर्फ राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ही खेले हैं . हालांकि उन्हें अब तक आईपीएल में खुद को साबित करने का इतना मौका नहीं मिला.

वहीं अब आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद ने 5.25 करोड़ रूपये देकर अपने साथ जोड़ लिया है. हेनरिक को अपने बेस प्राइस से पूरे 4.25 करोड़ रूपये ज़्यादा मिले हैं. क्लासेन का अनुभव आगामी आईपीएल में एसआरएच के लिए काफी ज़्यादा कारगर साबित हो सकता है. वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के चलते इस टीम के मध्य क्रम को और भी ज़्यादा मज़बूत कर सकते हैं.

नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच अच्छी बिडिंग वॉर देखने को मिली थी. लेकिन अंत में हैदराबाद ने बाज़ी मार ली और क्लासेन को 5.25 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.

ऐसा रहा है अब तक आईपीएल करियर

Heinrich Klaasen

31 वर्षीय हेनरिक क्लासेन ने अब तक आईपीएल में सिर्फ 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 115.8 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 66 रन बनाए हैं. ग़ौरतलब है कि आईपीएल में क्लासेन के आंकड़े उन्हें बिल्कुल भी शोभा नहीं देते हैं. लेकिन उन्होंने खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बखूबी साबित किया है.

हेनरिक क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए कुल 38 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 146.8 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 687 रन जड़े हैं. जिसमें उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. बहरहाल, आईपीएल 2023 में क्लासेन अपनी नई फ्रेंचाइजी के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.

Tagged:

south africa cricket team IPL 2023 ipl heinrich klaasen IPL 2023 Mini Auction