Heinrich Klaasen: साउथ अफ्रीका क्रिकेट (SA) के इतिहास में कई ऐसे बल्लेहबाज आए, जिन्होंनो अपने आक्रमाक खेल से अपनी टीम के लिए ढेरों धमादेकार पारियां खेली। ग्रेम स्मिथ, हर्शल गिब्बस और एबी डिविलियर्स का नाम उनमें से एक है। लेकिन अगर मौजूदा समय की बात करें तो हेनरीक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को वाइट बॉल क्रिकेट का एक दिग्गज खिलाड़ी माना जाता है।
वनडे क्रिकेट में क्लासेन के नाम कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन आज हम आपको क्लासेन की ऐसी ही एक पारी के बारे में बताएंगे जिसके बाद वह कई दिनों तक सुर्खियों में बने रहे थे।
Heinrich Klaasen ने ओडीआई में खेली थी धमाकेदार पारी।
दक्षिण अफ्रीका ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की मेजबानी की थी। इन दोनों टीमों (SA vs AUS) के बीच सेंयुरियन के मैदान पर वनडे मुकाबला खेला गया, जिसमें हेनरीक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए अपने वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया था।
हालांकि ये शतक उनके करियर के लिहाज से सबसे खास था क्योंकि उन्होंने अपनी पारी में 83 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 13 छक्कों की मदद से 174 रन बनाए थे। इस मैच में क्लासेन और डेविड मिलर (David Miller) के बीच आखिरी 100 गेंदों में 200 रनों की साझेदारी भी हुई थी।।
साउथ अफ्रीका ने जीता था मुकाबला
सेंचुरियन में खेले गए उस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेनरीक क्लासेन (Heinrich Klaasen) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 417 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया था। कंगारू टीम के स्पिन गेंदबाज एडम जैंपा पूरे मुकाबले के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।
उन्होंने 10 ओवर में 113 रन लुटा दिए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम 252 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) 99 रन बनाकर आउट हुए और अपने शतक से चूक गए। जिसके चलते अफ्रीका ने ये मुकाबला 164 रनों से जीत लिया था।
Heinrich Klaasen के आंकड़ों पर एक नजर
हेनरीक क्लासेन (Heinrich Klaasen) का अंतर्राष्ट्रीय करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी टीम के लिए कई मैचों में रन बनाए हैं। क्लासेन के करियर की बात करें तो उन्होंने 4 टेस्ट, 54 वनडे और 56 टी20 मुकाबलों में अपनी टीम के लिए 104, 1723 और 980 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में क्लासेन के नाम 4 शतक दर्ज हैं।
यह भी पढ़ेंः 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का पहला इंटरव्यू, IPL 2025 में 1.10 करोड़ में बिकने पर कह डाली बड़ी बात