15 चौके और 5 छक्के, अफ्रीका में आया दूसरा 'मिस्टर 360', तूफ़ानी शतक जड़कर मचाई सनसनी, बाल-बाल बचा डीविलियर्स का रिकॉर्ड

author-image
Mohit Kumar
New Update
Heinrich Klaasen ने वेस्टइंडीज की कुटाई कर जड़ा ताबड़तोड़ शतक, बाल-बाल बचा डीविलियर्स का रिकॉर्ड

SA vs WI: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई वेस्टइंडीज टीम को अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में उनका सूपड़ा साफ हुआ तो वनडे शृंखला में उनसे वापसी की उम्मीद थी। लेकिन यहां भी उनका इंतजार लंबा होता चला गया। आज यानि 21 मार्च को दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला खेला गया।

जिसमें मेहमानों को जीत करीब आती हुई नजर आ रही थी। लेकिन हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) की तूफ़ानी बल्लेबाजी ने वेस्टइंडीज की सारी उम्मीदों को मिट्टी में मिला दिया। क्लासेन की ओर से आतिशी शतक जमाया गया, यह पारी इतनी ताबड़तोड़ थी कि एबी डीविलियर्स का वनडे में सबसे तेज सैंकड़े का कीर्तिमान कुछ ही गेंदों से टूटने से बच गया।

हेनरिक क्लासेन ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

Heinrich Klaasen smashed the fourth-fastest century by a South Africa batter in ODIs, South Africa vs West Indies, 3rd ODI, Potchefstroom, March 21, 2023

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की ओर से ब्रेंडन किंग के 72 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा निकोलस पूरन और जेसन होल्डर ने क्रमश: 39 और 36 रन बनाए। जिसके के बूते 260 रन बनाए। लक्ष्य का बचाव करते हुए वेस्टइंडीज की ओर से शुरुआत में धाकड़ गेंदबाजी का मुजायर किया गया। जिसमें महज 87 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका के 4 बल्लेबाज आउट हो गए थे।

इस दौरान रियान रेकल्टन, रासी वैन डर दुसें, एडन मार्करम और टोनी ड़े जॉर्जि आउट हुए थे। हर तरह से वेस्टइंडीके गेंदबाज हावी होते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन इसके बाद हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) अपना तूफान लेकर आए। महज 61 गेंदों में उन्होंने 119 रन की नाबाद पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई। उनकी इस पारी में 15 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

बाल-बाल बचा एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड

On this day in 2015: AB de Villiers smashes the fastest-ever ODI hundred

हेनरिक क्लासेन की ओर से महज महज 54 गेंदों के भीतर ही सेंचुरी पूरी कर ली गई थी। ऐसा करके उन्होंने अपने करियर की सबसे बेहतरीन वनडे पारी तो खेल डाली। लेकिन वह वनडे इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने से चूक गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एकदिवसीय फॉर्मेट में सबसे तेज सैंकड़ा जड़ने का रिकॉर्ड क्लासेन के ही हमवतन खिलाड़ी एबी डीविलियर्स के नाम है। उन्होंने मात्र 31 गेंदों में यह कारनामा कर दिखाया था। बाकी वनडे इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची आप नीचे देख सकते हैं।

वनडे के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

Runs Balls 6s 4s Player Match Venue Date
149 31 16 9 AB de Villiers South Africa v West Indies Johannesburg 18/01/2015
131* 36 14 6 CJ Anderson New Zealand v West Indies Queenstown 01/01/2014
102 37 11 6 Shahid Afridi Pakistan v Sri Lanka Nairobi 04/10/1996
101* 41 11 4 Asif Khan UAE v Nepal Kirtipur 16/03/2023
147* 44 10 8 MV Boucher South Africa v Zimbabwe Potchefstroom 20/09/2006
117 45 4 18 BC Lara West Indies v Bangladesh Dhaka 09/10/1999
102 45 9 10 Shahid Afridi Pakistan v India Kanpur 15/04/2005
104 46 5 12 JD Ryder New Zealand v West Indies Queenstown 01/01/2014
116* 46 8 10 JC Buttler England v Pakistan Dubai (DSC) 20/11/2015
162* 47 14 7 JC Buttler England v Netherlands Amstelveen 17/06/2022

यह भी पढ़ें“अच्छा चलता हूं,,, दुआओं में याद रखना”, WPL से बाहर होने वाली पहली टीम बनी RCB, तो सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़

AB de Villiers heinrich klaasen SA vs WI