6,6,6,6,6,6,6….. हेनरिक क्लासेन ने खेली 292 रन की करिश्माई पारी, गेंदबाजों का मार-मारकर बनाया भर्ता, जमकर उड़ाए चौके-छक्के
Published - 19 Nov 2025, 03:32 PM | Updated - 19 Nov 2025, 03:33 PM
Table of Contents
Heinrich Klaasen: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हेनरिक क्लासेन को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पूर्व विश्व में जाना जाता है। क्लासेन किसी भी गेंद को मैदान के बाहर भेजने में सक्षम हैं और उनकी इसी बल्लेबाजी के कारण विश्व के बड़े से बड़े गेंदबाज क्लासेन को गेंदबाजी करने से कतराते नजर आते हैं। लेकिन, इस प्रोटियाज बल्लेबाज ने एक मैच में 292 रन की करिश्माई पारी खेलकर क्रिकेट जगत में हाहाकार मचा दिया था।
उन्होंने गेंदबाजों की ऐसी क्लास लगाई की, बाद में वह सिर्फ उनसे बचने का ठिकाना ढूंढते नजर आए। चलिए आपको बताते हैं कि क्लासेन के बल्ले से यह शानदार पारी कब और किस टीम के खिलाफ निकली थी, जो आज भी उनके प्रशंसकों के मन में बसी हुई है।
क्लासेन ने खेली 292 रन की करिश्माई पारी
साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। परिस्थिति चाहे जो मर्जी हो, लेकिन वह अपनी बल्लेबाजी के अंदाज में बिल्कुल भी बदलाव नहीं कर सकते हैं और यही चीज उन्हें विश्व का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बनाती है।

क्लासेन ने एक ऐसी ही पारी सीएसए 4- दिवसीय श्रृंखला डिवीजन 1 के 7वें मैच में नाइट्स के खिलाफ खेली थी। 17-19 नंवबर 2022 को टाइटन्स और नाइट्स के बीच खेले गए इस मैच में टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 648 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए थे, जिसमें अकेले हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने 292 रन की करिश्माई पारी खेली थी।
क्रीज पर आया Heinrich Klaasen का तूफान
प्रोटियाज बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे थे, उस समय तक टाइटन्स ने 157 रन पर अपने तीन कीमती विकेट गंवा दिए थे। यहां से क्लासेन ने डीन एल्गर के साथ मिलकर मोर्चा संभाला, लेकिन डीन भी 137 रन की शतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।
यहां से क्लासेन ने आक्रामक बल्लेबाजी करना प्रारंभ किया और जमकर गेंदों को सीमा रेखा के बाहर भेजने लगे। इस प्रथम श्रेणी मैच में क्लासेन ने कुल 240 गेंदों का सामना किया था, जिसपर उन्होंने 292 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। क्लासेन (Heinrich Klaasen) की इस यादगार पारी में 39 चौके और 9 छक्के शामिल थे, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 121.66 का था, जो मुश्किल ही प्रथम श्रेणी मैचों में देखने को मिलता है।
बड़े अंतर से टाइटन्स ने जीता मैच
क्लासेन (Heinrich Klaasen) की बलशाली पारी की बदौलत टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 648 रन का विशालकाय टोटल खड़ा कर दिया था। इसके जवाब में नाइट्स की पहली पारी केवल 263 रन पर सिमट गई थी, जिसके बाद टाइटन्स ने नाइट्स को फॉलोऑन देकर बल्लेबाजी के लिए बुलाया, लेकिन इस बार वह सिर्फ 243 रन ही बना सके।
इस मैच को टाइटन्स ने पारी और 142 रन के बड़े अंतर से जीत लिया था। बता दें कि, टाइटन्स के लिए मैच में जीत के हीरो हेनरिक क्लासेन थे, जिसके बल्ले से 292 रन की ऐतिहासिक पारी देखने को मिली थी।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर