Heinrich Klaasen: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमंचक वनडे सीरीज़ का पहला मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज यानि 6 अक्टूबर को खेला गया. जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को एक हाई वोल्टेज मुकाबले में 9 रनों से मात दी. अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने निर्धरित 40 ओवर में 250 रनों का लक्ष्य रखा. जिसका पीछा करते हुए भारत 240 रन ही बना पाया.
वहीं साउथ अफ्रीका के आक्रामक मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ (Heinrich Klaasen) ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा और वह अंत तक नाबाद भी रहे. ऐसे में उन्हें अपनी इस शानदार पारी के लिए "प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया है.
Heinrich Klaasen ने जड़ा दमदार अर्धशतक
आपको बता दें कि भारतीय गेंदबाज़ों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शुरुआत की थी. टीम इंडिया ने अफ्रीकी टीम का टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों को सस्ते में आउट कर दिया था. हालांकि इसके बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की तूफानी पारियों ने कोहराम मचा दिया. दोनों बल्लेबाज़ अंत तक डटे रहे और साउथ अफ्रीका की पारी को 104/4 से 249/4 तक ले गए. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत ही साउथ अफ्रीका 250 रन का लक्ष्य देने में टीम इंडिया को सफल हो पाई. हेनरिक क्लासेन ने 113.85 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 65 गेंदों में नाबाद 74 रन की गज़ब की अर्धशतकीय पारी खेली. जिसमे उनके बल्ले से 6 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. वहीं मिलर का बल्ला भी जमकर बोला.
उन्होंने 119.05 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 75 रन की पारी खेली. लेकिन "प्लेयर ऑफ़ द मैच" किसी एक खिलाड़ी को दिया जा सकता था जिसके चलते हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को उससे सम्मानित किया गया. जिसके बाद उन्होंने बड़ा बयान भी दिया है.
"मेरा भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है"
दक्षिण अफ्रीका के 31 वर्षीय हेनरिक क्लासेन ने "प्लेयर ऑफ़ द मैच" बनने के बाद बड़ा बयान दिया है. क्लासेन ने कहा कि भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है. जिसके चलते वह शीष दो मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए देख रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने पहले वनडे में अपनी अच्छी बल्लेबाज़ी करने की अहम वजह भी बताई है. हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने कहा कि,
"बिल्कुल नहीं (जब पूछा गया कि क्या हालात बल्लेबाजी के लिए आसान थे), गेंद बहुत ज़्यादा हरकत कर रही थी और मेरे बीच में जाने से ठीक पहले घूम रही थी. लेकिन हमने नेट्स में कड़ी मेहनत की है, मेरा भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है और बाकी खेलों के लिए तैयार हूं."