सरेआम हेनरिक क्लासेन के साथ हैदराबाद में हुई बदसलूकी, तो गुस्से से खीझ कर रह गए बल्लेबाज, VIDEO देख खौल उठेगा खून

author-image
Pankaj Kumar
New Update
सरेआम हेनरिक क्लासेन के साथ हैदराबाद में हुई बदसलूकी, तो गुस्से से खीझ कर रह गए बल्लेबाज, VIDEO देख खौल उठेगा खून

Heinrich Klaasen: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन आईपीएल में एसआरएच की तरफ से खेल रहे हैं. क्लासेन की विस्फोटक बल्लेबाजी ने दर्शकों की उनके प्रति दिवानगी बढ़ा दी है. उन्हें भारत में फैंस का वही समर्थन मिल रहा है जो भारतीय क्रिकेट स्टार को मिलता है.

एसआरएच के फैंस तो क्लासेन (Heinrich Klaasen) की एक झलक पाने के के लिए घंटो इंतजार करते हैं और फिल्ड में उनके नाम के नारे लगाते हैं. फैंस क्लासेन के लिए कितने पागल हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं उसका अंदाजा हम इस वायरल वीडियो से लगा सकते हैं.

फैंस के बीच फंसे Heinrich Klaasen

  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एसआरएच के किसी इवेंट के लिए जा रहे जयदेव उनादकट और हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) फैंस से घिरे हुए हैं.
  • फैंस क्लासेन को अपने नजदीक पाकर पागल हुए जा रहे हैं. कोई सेल्फी लेना चाहता है तो कोई उनका ऑटोग्रॉफ लेना चाहता है.
  • भीड़ इतनी है कि क्लासेन को आगे बढ़ने में भी मुश्किल हो रही है. क्लासेन भीड़ और फैंस के अति उत्साह से काफी नाराज भी दिख रहे हैं और फैंस को दूर रहने का इशारा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- RCB के खिलाड़ी का ग्लेन मैक्सवेल पर फूटा गुस्सा, लगातार फ्लॉप होने पर सुनाई जमकर खरी-खोटी

मैनेजमेंट पर सवाल

  • हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को इतनी भीड़ में बिना कड़ी सुरक्षा के देखना एसआरएच मैनेजमेंट पर सवाल खड़े करता है. क्लासेन एक बड़े अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं.
  • वे एसआरएच के लिए खेल रहे हैं तो किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी टीम की है.
  • बिना सुरक्षा के वो भी ऐसे जगहों पर जहां सैकड़ों फैंस मौजूद हो वहां खिलाड़ियों को भेजना खतरनाक हो सकता है.
  • जिस तरह की भीड़ वीडियो में दिख रही है और जिस तरह फैंस क्लासेन को घेर रहे हैं उससे कोई भी खिलाड़ी असहज हो सकता है.
  • इसलिए एसआरएच की ये जिम्मेदारी है कि वे क्लासेन के साथ ही दूसरे खिलाड़ियों की भी सुरक्षा का ध्यान रखें.

आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

  • हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) एसआरएच के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं.
  • मध्यक्रम में आकर क्लासेन ऐसी बल्लेबाजी करते हैं जैसे कोई सलामी बल्लेबाज फिल्ड रेस्ट्रिक्शन में बल्लेबाजी कर रहा हो.
  • आईपीएल 2024 में 10 मैच में 48.14 की औसत और 189.33 की स्ट्राइक रेट से क्लासेन ने 337 रन बनाए हैं. 3 अर्धशतक लगा चुके क्लासेन का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 80 है.
  • आईपीएल 2023 में भी 12 मैच में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 448 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान ने किया 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, 140 किलो का खिलाड़ी भी स्क्वॉड में शामिल

SRH heinrich klaasen IPL 2024